Jyotiraditya Scindia News in Hindi: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोनगर जिले के दौरे के दौरान ईसागढ़ पोस्ट ऑफिस का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें पोस्ट ऑफिस में गंदगी नजर आई. अव्यवस्थित हालत में पड़े सामान को देखकर कर्मचारियों से जमकर सवाल-जवाब भी किए. इसके बाद उन्होंने झाड़ू मंगवाई और खुद ही साफ-सफाई करने लगे. महाराज कहे जाने वाले केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा झाड़ू लगाना देख हर कोई हैरान रह गया.
अगर मुझे गंदगी दिखाई दी तो...
दरअसल, केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने तीन दिवसीय शिवपुरी-अशोकनगर प्रवास के दौरान ईसागढ़ पोस्ट ऑफिस का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पोस्ट ऑफिस परिसर में गंदगी देख वहां मौजूद अधिकारियों से सवाल जवाब किए. सिंधिया ने पूछा, क्या यहां रोज झाड़ू लगती है? इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद सिंधिया ने वहां मौजूद कर्मचारी से झाड़ू मंगवाई औ खुद ही साफ-सफाई करने लगे. साफ सफाई होने के बाद मंत्री सिंधिया ने कहा कि इसे ऐसे ही साफ सुथरा रखना, मैं फिर आऊंगा; अगर मुझे गंदगी दिखाई दी तो मैं झाड़ू उठा लूंगा और फिर से साफ-सफाई करूंगा.
अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं सिंधिया
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी सादगी और अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनका यह अंदाज इस बार पने ही प्रभार वाले मंत्रालय के ईसागढ़ पोस्ट ऑफिस के निरीक्षण के दौरान मिला. वहां पहुंचकर पोस्ट ऑफिस में बिखरी गंदगी. धुल-करकट को देखकर उनको गुस्सा आया. लेकिन उन्होंने गुस्सा जाहिर ना करते हुए खुद ही साफ-सफाई करने लगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंदिया का यह अंदाज देखकर वहां मौजूद लोगों ने इस कार्य के लिए उनकी जमकर सराहना की.
बता दें कि इस ठीक पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया का शिवपुरी में अनोखा अंदाज देखने को मिला. जहां उन्होंने खुद फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी चलाई और उसका लोकापर्ण किया. इसके अलावा यहां उन्होंने आदिवासी महिलाओं के साथ खाट पर बैठकर खाना खाया और उन्हें अपने हाथों से खिलाया. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!