MP News: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने तेज काम के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनसे मुलाकात करके एक बड़ी मांग की थी, जिसे नितिन गडकरी की तरफ से अप्रूव कर दिया गया है. ऐसे में जैसे ही सिंधिया की इच्छा पूरी हुई तो उन्होंने भी तुरंत ही गडकरी का धन्यवाद किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आप ने मेरा अनुरोध स्वीकार किया है. इसके लिए मैं आभारी हूं. वहीं नितिन गडकरी की इस सौगात से ग्वालियर चंबल को भी बड़ा फायदा होने वाला है.
ग्वालियर को मिली नई सौगात
दरअसल, नितिन गडकरी ने ग्वालियर जिले को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने बड़ा बाईपास रोड पास किया है. जिस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा 'नितिन गडकरी का हृदय से आभार जिन्होंने मेरे अनुरोध पर ग्वालियर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किमी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण हेतु 1347.6 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर पुरे क्षेत्र को एक अनुपम सौगात दी है, इस परियोजना से ग्वालियर एवं चंबल क्षेत्र विकास की नई राह पर आगे बढ़ेगा, आम जनता को आवाजाही में सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय प्रगति को एक नई शक्ति मिलेगी. हर क्षेत्रवासी की ओर से केंद्रीय मंत्री को फिर से धन्यवाद.'
ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी MP कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की दिल्ली में आज लेंगे बैठक, अहम है यह चर्चा
ग्वालियर में ट्रैफिक कम होगा
बता दें कि इस बाईपास की मांग लंबे समय से चल रही थी, ऐसे में इसके पास होने से और निर्माण के बाद से ट्रैफिक कम होगा और ग्वालियर चंबल के यात्रियों को भी आने जाने में आसानी होगी. यह बाईपास आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा, जिससे न केवल ग्वालियर बल्कि मुरैना के आस पास के इलाकों को भी इसका पूरा फायदा मिलेगा और चंबल अंचल में कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा कि उन्होंने जनवरी 2024 में इस मामले में दिल्ली में नितिन गडकरी से मुलाकात की थी, जहां उनसे इस बाईपास को अप्रूव करने की मांग की गई थी. उन्होंने वेस्टर्न बाईपास के बजट और घोषणा को लेकर जल्द अनुमित देने की बात कही थी. जिसे अब पूरा हो कर दिया गया है. खास बात यह है कि इस सड़क परियोजना से ग्वालियर और मुरैना जिले को सबसे ज्यादा फायदा होगा.
ये भी पढ़ेंः RS में वक्फ बिल पर MP में सियासत, रामेश्वर शर्मा का कांग्रेस विधायक को धमाकेदार जवाब
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!