Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां एक 47 वर्षीय व्यक्ति को करीब 20 सेकंड के अंदर तीन ट्रकों ने रौंद दिया. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आज यानी मंगलवार को मृतक की बेटी की सगाई थी, लेकिन सगाई से एक दिन पहले पिता की दर्दनाक मौत से परिवार में मातम पसर गया है.
यह भी पढ़ें: MP News: अब हवाई यात्रा भी कराएगा IRCTC! इंदौर-भोपाल से मिलेगी सीधी फ्लाइट, जानें टूर पैकेज
20 सेकेंड में तीन ट्रकों ने रौंदा
दरअसल, यह हादसा रविवार रात करीब 2 बजे एबी रोड पर रामद्वारा के पास लक्ष्मीगंज पुलिया पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, मृतक देवेंद्र जाटव देर रात होटल से सब्जी खरीदने निकले थे. इसी दौरान एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े. इसी बीच करीब 20 सेकंड के अंदर दो और ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गए. हादसा इतना भीषण था कि मृतक के दोनों पैर सड़क से चिपक गए, क्योंकि बारिश का मौसम था. उन्हें गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बेटी की सगाई से एक दिन पहले पिता की मौत
बता दें कि गोल पहाड़िया नवग्रह कॉलोनी निवासी देवेंद्र जाटव की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. उनके भाई गजेंद्र जाटव ने जनकगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि देवेंद्र रविवार रात करीब 2 बजे लक्ष्मीगंज से बहोड़ापुर जा रहे थे, तभी लक्ष्मीगंज पुलिया पर यह दर्दनाक हादसा हुआ. उस समय उनकी सांसें चल रही थीं. सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान देवेंद्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार यानी आज उनकी बड़ी बेटी की सगाई थी. लेकिन उससे पहले ही यह भीषण हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें: MP Health News: बारिश के चलते स्किन इंफेक्शन ने बढ़ाई चिंता, भोपाल में रोजाना 20 से 25 मरीज आ रहे सामने
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पुलिस ने बताया कि पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि महज 20 सेकंड में एक के बाद एक तीन ट्रक देवेंद्र को रौंदते चले गए. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. (सोर्स- दैनिक भास्कर)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!