trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12550400
Home >>ग्वालियर

मोहन सरकार में ऊर्जा मंत्री के भाई का निधन, ग्वालियर नगर-निगम में रह चुके थे नेता प्रतिपक्ष

Gwalior News: मोहन सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई का भोपाल में इलाज के दौरान निधन हो गया, वह भी राजनीति में एक्टिव थे और पार्षद रह चुके थे. 

Advertisement
ऊर्जा मंत्री के भाई का निधन
ऊर्जा मंत्री के भाई का निधन
Arpit Pandey|Updated: Dec 09, 2024, 11:50 AM IST
Share

Pradyuman Singh Tomar: मध्य प्रदेश में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र तोमर का भोपाल के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया, उन्हें कल ही एयर एम्बुलेंस के जरिए ग्वालियर से हैदराबाद ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ज्यादा तबियत बिगड़ने की वजह से भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां उन्होंने दम तोड़ दिया. देवेंद्र सिंह तोमर भी राजनीति में एक्टिव थे, वह ग्वालियर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके थे, पांच दिन पहले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने भाई देवेंद्र सिंह तोमर से ग्वालियर के अस्पताल में मुलाकात की थी. उनके निधन पर मध्य प्रदेश के कई नेताओं ने दुख जताया है. 

ग्वालियर नगर निगम में पार्षद रह चुके थे

देवेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर नगर निगम में तीन बार पार्षद रह चुके थे. वह नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. ग्वालियर शहर में उनकी पहचान सीनियर नेता के तौर पर होती थी. बताया जाता है कि मोहन सरकार में मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के राजनीतिक गुरू उनके भाई देवेंद्र तोमर ही माने जाते थे. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी, जिसके चलते उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए हैदराबाद भेजा जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही तबियत खराब होने के बाद उन्हें भोपाल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. 

ये भी पढ़ेंः दमोह में बड़ा हादसा, नदी के पुल से गिरी तीर्थ यात्रियों से भरी बस, 17 लोग घायल

डॉक्टरों के मुताबिक उनके लंग्स में इंफेक्शन बढ़ गया था, जिसके चलते उनकी हालत में सुधार नहीं हो पाया. खास बात यह है कि ग्वालियर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयर एम्बुलेंस की जरिए हैदराबाद भेजे जाने की तैयारी थी, लेकिन उन्हें डॉक्टर बचा नहीं पाए. 

ग्वालियर में लोग कहते थे राजनीति का चाणक्य

स्थानीय लोगों के मुताबिक देवेंद्र तोमर परिवार तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. 2020 में वह बीजेपी से जुड़ गए थे, उससे पहले वह भी कांग्रेस से ही राजनीति करते थे. प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी प्रबंधन वहीं संभालते थे, जबकि शहर की राजनीति में भी उनका सीधा दबदबा था, जिसके चलते उन्हें स्थानीय राजनीति में लोग चाणक्य तक कहते थे. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार ग्वालियर में ही किया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः मोहन सरकार का 1 साल पूरा! जनता के लिए खुलेगी सरकारी तिजोरी, लाड़ली बहना को भी फायदा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}