trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12629231
Home >>ग्वालियर

ग्वालियर में मंत्री के भाई की होटल के बाहर फायरिंग, मुरैना से आए थे बदमाश, जानिए मामला

Gwalior News: ग्वालियर में मंत्री के भाई की होटल के बाहर फायरिंग में कुछ लड़के घायल हुए हैं, बताया जा रहा है कि बदमाश मुरैना से ग्वालियर आए थे. 

Advertisement
ग्वालियर की खबरें
ग्वालियर की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Feb 03, 2025, 11:20 AM IST
Share

MP News: ग्वालियर में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है. लेकिन इस बार मामला इसलिए चर्चा में है क्योंकि फायरिंग मंत्री के भाई की होटल में हुई है. जिसमें कुछ युवक घायल भी हुए हैं, मामला मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई की होटल से जुड़ा है, जहां मुरैना से आए कुछ बदमाशों ने अचानक से होटल में गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हुआ है. पुलिस इस मामले में एक्टिव दिख रही है. 

प्रद्युम्न तोमर के भाई का था होटल 

दरअसल, ग्वालियर में पुरानी छावनी चौराहे पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के भाई के रितुराज होटल का है, जहां पर कुछ युवक खाना खाने आए थे, लेकिन जब तक वह कार से उतरकर होटल में जाते तब तक कुछ बदमाश आए और उन पर फायरिंग कर दी, जहां एक गोली युवक के मुंह में लगी थी, जिसमें वह गंभीर रूप  से घायल हो गया. मामले में पुलिस ने बताया कि विवाद का कारण घायल युवक की तरफ से आरोपियों को लिफ्ट नहीं देने पर हुआ था. 

ये भी पढ़ेंः ये दूल्हा मेरा पति है...हसबैंड की दूसरी शादी में तूफान की तरह पहुंची महिला, फिर हुआ

मुरैना से आए थे बदमाश 

होटल रितुराज पर दो दिन पहले बीती रात आशीष कंषाना मुरैना से अपने साथियों के साथ खाना खाने के लिए आया था, इसी दौरान होटल के बाहर विवाद होने पर अंकित भदौरिया निवासी पुरानी छावनी ने गोली चला दी थी, हमलावर की तरफ से चलाई गई गोलियां आशीष की कार में भी लगी थी और एक गोली उसके मुंह में लगी थी, घटना के बाद हमलावर फरार हो गया था, घायल व उसके साथियों ने घटना के बाद बताया था कि हमलावरों की संख्या लगभग एक दर्जन थी, हालांकि एफआईआर में अभी एक ही हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

वहीं घायल का कहना है कि गोली चलाने वाले ने अपना नाम खुद ही बताया था, पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों के बीच लिफ्ट को लेकर विवाद हुआ था और लिफ्ट नहीं मिलने पर आरोपी अंकित भदौरिया ने गोलियां चलाई थी जो की आशीष कंसाना को जा लगी थी, फुटेज में अन्य लोग होटल से निकलते और घुसते दिख रहे हैं वह गोली चलाने वाले के साथी है कि नहीं उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी अंकित की तलाश शुरू कर दी है. मामला मंत्री के भाई की होटल के बाहर का जुड़ा होने की वजह से चर्चा में बना हुआ है. 

ये भी पढ़ेंः MP में BJP अध्यक्ष की दौड़ दिलचस्प, 2003 से चल रहा यह फॉर्मूला, किसे मिलेगी कुर्सी ?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}