trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12846243
Home >>ग्वालियर

Army Agniveer Bharti 2025: अग्निवीर भर्ती में बड़ा बदलाव, फिजिकल टेस्ट के बाद इस पड़ाव को करना होगा पार

Agniveer Psychological Test: अग्निवीर भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा बदलाव किया गया है. अब अग्निवीर बनने के लिए सिर्फ फिजिकल टेस्ट ही नहीं होगा बल्कि यह भी जांच की जाएगी, कि तनाव पूर्ण स्थिति में कैसी प्रतिक्रिया देंगे. यानि साइक्लोजिकल टेस्ट का भी परीक्षण किया जाएगा.

Advertisement
अग्निवीर भर्ती में बड़ा बदलाव
अग्निवीर भर्ती में बड़ा बदलाव
Manish kushawah|Updated: Jul 19, 2025, 09:47 AM IST
Share

Army Agniveer Bharti 2025: देश में अग्निवीर के माध्यम से भारतीय सेना में भर्ती की जाती है. भारतीय सेना में अब अग्निवीर बनने की राह अब आसान नहीं और सोच समझकर तय करनी वाली होगी. सेना की भर्ती की प्रक्रिया में पहली बार मानसिक मजबूती और तनाव सहने की क्षमता को वरीयता दी जा रही है. इसके तहत अग्निवीरों के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण को अनिवार्य कर दिया गया है. यह कदम सेना में तनावजनित घटनाओं को रोकने और मानसिक रूप से संतुलित सैनिकों की भर्ती सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत रक्षा मनोवैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान की तरफ से यह परीक्षण तैयार किया गया है. 

वहीं सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक यह टेस्ट केवल अधिकारियों की चयन प्रक्रिया ( जैसे- NDA, CDS, JCO) में शामिल होता था. लेकिन अब पहली बार सैनिकों की भर्ती में इसे जोड़ा गया है. हालांकि अग्निवीरों के लिए यह टेस्ट अलग फॉर्मेट में होगा. जो उनकी भूमिका और मानसिक आवश्यकताओं में ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. आपको बता दें कि ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड जैसे छेत्रों में अगस्त 2025 से अग्निवीर भर्ती में इस प्रक्रिया को पहली बार लागू किया जाएगा. 

तनाव में कैसी प्रतिक्रिया ? 
इस मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन के लिए एक विशेष 15 मिनट का ऑनलाइन सॉफ्टवेर टेस्ट बनाया गया है. वहीं सेना से मिली जानकारी के अनुसार, दौड़ पूरी करने के बाद उम्मीदवार को मोबाइल पर एक लिंक भेजी जाएगी, जिसके जरिए वह तुरंत टेस्ट दे सकेगा. जो अभ्यर्थी इस टेस्ट में सफल नहीं हो पाएंगे, उन्हें आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा. यह परीक्षण न केवल उनके बौद्धिक स्तर को मापेगा, बल्कि यह भी जांच की जाएगी. कि वह तनावपूर्ण स्थिति में कैसी प्रक्रिया देते हैं. 

अब ऐसे होगा परीक्षण ?
वहीं ग्वालियर सेना भर्ती कार्यालय के निदेश कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि अब सेना सिर्फ शारीरिक फिटनेस नहीं देखेगी, बल्कि उम्मीदवार की मानसिक स्थिति की भी जांच की जाएगी. यह जांचा जाएगा, उम्मीदवार मानसिक रूप से कितना सक्षम है. वहीं उन्होंने बताया कि यह पहली बार है कि अग्निवीरों का भी मानसिक परीक्षण होगा. इससे सुनिश्चित किया जाएगा, कि सेना में आने वाले युवा न केवल शारीरिक रूप से मजबूत हों, बल्कि मानसिक रूप से भी तनाव झेलने में सक्षम हों. 

ये भी पढ़ेंः एमपी प्राइमरी शिक्षक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू, esb.mp.gov.in पर D.El.Ed-B.El.Ed छात्र भर सकते हैं फार्म

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}