trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12836733
Home >>ग्वालियर

MP Metro Project: एमपी के इन 2 बड़े शहरों को झटका, नहीं दौड़ेगी मेट्रो; जानिए वजह

MP Metro Project: मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है. वहीं, इन सबके बीच मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर बुरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि उज्जैन और जबलपुर में मेट्रो के निर्माण कार्य पर रोक लग सकती है. 

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jul 12, 2025, 11:07 AM IST
Share

MP Metro Project: मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरों को बड़ा झटका लग सकता है. पीक ऑवर्स में उज्जैन और जबलपुर जैसे शहर में मेट्रो बनाने पर रोक लग सकती है. यानी इन दोनों शहरों में मेट्रों का संचालन नहीं किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसका खुलासा कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान में हुआ है. वहीं, ग्वालियर में लाइट मेट्रो चलाने का रास्ता साफ हो गया है.

दरअसल, बीते मार्च महीने में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल-इंदौर के अलावा ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन शहरों में भी मेट्रो चलाने की घोषणा की थी. इसके बाद सर्वे का काम भी किया गया. सर्वे की रिपोर्ट मप्र मेट्रो कॉर्पोरेशन के द्वारा तैयार कर ली गई. 

सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा
ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में मेट्रो के संचालन के लिए कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान द्वारा सर्वे किया गया. सर्वे रिपोर्ट में सामने आया कि जबलपुर और उज्जैन में मेट्रो चलाने के लिए पर्याप्त यात्रा नहीं हैं. हालांकि, ग्वालियर में लाइट मेट्रो चलाने के लिए सरकार विचार कर रही है.

मेट्रो संचालन के लिए 20 हजार यात्रियों की जरुरत
गौरतलब है कि किसी भी शहर में मेट्रो के संचालन के लिए प्रति पीक ऑवर में 20 हजार यात्रियों की यूनिट होनी जरुरी होती है. जबकि उज्जैन और जबलपुर जैसे शहरों में पीक ऑवर में करीब 14 से 15 हजार यात्री पीक ऑवर्स में निकल रहे हैं. यानी इन दोनों शहरों में मेट्रों के मानक अनुरूप यात्री नहीं हैं. इस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों शहरों में वर्तमान में मेट्रों के काम पर रोक लग सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले 7 से 10 साल में आबादी बढ़ने के साथ सड़कों पर लोग दिखेंगे. जिसके बाद ही मेट्रो चलाने की प्रकिया शुरू की जाएगी.

एमपी में कहां कहां चल रही मेट्रो परियोजना
बताते चले कि वर्तमान में मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में मेट्रो निर्माण का कार्य चल रहा है. इंदौर में कुछ स्टेशनों पर मेट्रो का कार्य शुरू भी हो गया. जबकि आगे का काम जारी है. वहीं, भोपाल मेट्रो को चलाने की भी तैयारी तेजी से चल रही है. 

सोर्स- पत्रिका

ये भी पढ़ें- Sinhastha 2028 में मिलेगी रोपवे की हाईटेक सुविधा, हर घंटे सफर करेंगे इतने हजार यात्री

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}