Gwalior Fake Call: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को मध्य प्रदेश का ऊर्जा मंत्री बताकर यूपी के डिप्टी सीएम को फोन कर डाला. आरोपी युवक ने फोन पर सिफारिश करते हुए अपने भाई को एक आपराधिक मामले से बचाने की मांग की थी. कॉल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक का लोकेशन ट्रैक कर उसे धर दबोचा.
गिरफ्तार युवक की पहचान अंकित सिंह परिहार के रूप में हुई है, जो इटावा जिले का रहने वाला है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी के पास से मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का फर्जी पहचान पत्र और एसपीजी कार्ड भी बरामद किया गया है. पुलिस को शक है कि उसने पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी की घटनाएं की होंगी.
डिप्टी सीएम से सिफारिश
बताया जा रहा है कि अंकित सिंह ने यूपी के डिप्टी सीएम को फोन कर अपने भाई को एक केस से छुड़वाने की सिफारिश की थी. कॉल में उसने खुद को ऊर्जा मंत्री बताकर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन डिप्टी सीएम के स्टाफ को शक हुआ और कॉल ट्रेस करवाया गया. जल्द ही इटावा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
आरोपी से पूछताछ जारी
फिलहाल इटावा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और ग्वालियर पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है, क्योंकि मामला मध्य प्रदेश की छवि से जुड़ा हुआ है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने फर्जी आईडी और एसपीजी कार्ड कहां से बनवाए और क्या इस तरह की फर्जी सिफारिशें उसने पहले भी की हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। आपके जिले Gwalior की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!