trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12813605
Home >>ग्वालियर

सोनम को बचाने की कोशिश या सबूत मिटाने की साजिश?, राजा हत्याकांड में नया मोहरा गिरफ्तार

Raja Murder Case-राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी लोकेंद्र सिंह तोमर के कहने पर ही सोनम का बैग जलाया गया था. बिल्डिंग के कॉन्ट्रैक्टर और गार्ड ने लोकेंद्र के आदेश पर बैग जलाने की बात कही थी.   

Advertisement
सोनम को बचाने की कोशिश या सबूत मिटाने की साजिश?, राजा हत्याकांड में नया मोहरा गिरफ्तार
Harsh Katare|Updated: Jun 24, 2025, 07:04 AM IST
Share

Accused Arrested in Raja Case-ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में ग्वालियर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांधीनगर से शख्स को पकड़ा है. लोकेंद्र सिंह तोमर उस बिल्डिंग का मालिक है, जिसमें सोनम रघुवंशी प्रेमी राज के साथ हत्या के बाद रुकी थी. लोकेंद्र ने बिल्डिंग शिलोम जेम्स को किराए पर दी है. पुलिस पहले ही शिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर अहिरवार को गिरफ्तार कर चुकी है. 

मेघालय पुलिस की टीम इंदौर से रवाना हो गई. ग्वालियर पहुंचने पर पुलिस आरोपी लोकेंद्र को शिलांग एसआईटी के हवाले कर देगी. 

फ्लैट में छोड़ा था बैग
राजा की हत्या के बाद इंदौर वापस लौटी सोनम देवास नाका स्थित एक फ्लैट में रुकी थी, जिस फ्लैट में सोनम रुकी उसी में उसने काले रंग का बैग छोड़ा था. शिलांग एसआईटी इस बैग की तलाश कर रही थी. जब 20-21 जून को फ्लैट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो बैग के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर अहिरवार को गिरफ्तार किया गया.

लोकेंद्र के कहने पर जलाया बैग
पूछताछ में दोनों ने बताया का लोकेंद्र के कहने पर ही सोनम का बैग जलाया गया था. वहीं इसकी पुष्टि शिलोम जेम्स के मोबाइल में मिली चैट से भी हुई. शिलोम ने बताया कि जिस बिल्डिंग में सोनम ठहरी थी, उसे तीन लाख रुपए महीने पर किराए पर लिया था. वहां अलग-अलग किराएदारों को ठहराते थे. उसी के तहत सोनम को भी फ्लैट दिया था. सोनम की गिरफ्तारी के बाद लोकेंद्र ने शिलोम पर दबाव बनाया कि फ्लैट से तुरंत बैग हटाकर उसे जला दे. बैग में राजा और सोनम के मोबाइल फोन सहित कई अहम सबूत थे. 

जला हुआ सामान किया जब्त
पुलिस ने जले हुए बैग के अवशेष और सामान जब्त किया है. इसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी. साथ ही यह पता लगाया जाएगा कि बैग के साथ-साथ और क्या जलाया गया है. टीम ने जले हुए बैग समेत जो भी चीजें जब्त की हैं, उनकी फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में जांच कराई जाएगी. जिससे स्पष्ट हो सकेगा कि बैग के साथ क्या-क्या जलाया गया है. और यह भी जानकारी मिलेगी कि बैग को कितने समय पहले जलाया गया था.

सोर्स- मीडिया रिपोर्ट्स

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}