trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12849467
Home >>ग्वालियर

MP News: अगर आप भी पैक्ड आटा खाते हैं तो रुक जाइए! ग्वालियर में पैकेट में मिला चूहे का मल

Gwalior News: ग्वालियर में एक महिला ग्राहक ने पैक्ड आटे में चूहे का मल मिलने की शिकायत की है. इस आटे को देखने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई. शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) ने आटा मिल पर छापा मारा.  

Advertisement
MP News: अगर आप भी पैक्ड आटा खाते हैं तो रुक जाइए! ग्वालियर में पैकेट में मिला चूहे का मल
Ranjana Kahar|Updated: Jul 21, 2025, 06:00 PM IST
Share

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक फ्लोर मिल के पैक्ड आटे में गंदगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ग्राहक को तानसेन नगर स्थित एक आटा चक्की से खरीदे गए आटे में चूहे का मल मिला, जिसे देखकर महिला की तबीयत बिगड़ गई. महिला ने इस मामले की शिकायत की है. इसके बाद उसने फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को सूचना दी गई. विभाग की टीम ने चक्की पर छापा मारा और आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए दिए गए हैं. साथ ही गंदगी मिलने पर आटा चक्की संचालक को नोटिस जारी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: MP के गांवों को मिलेंगी शहरी सुविधाएं! 23 हजार पंचायतों के लिए बन रहा मास्टर प्लान

 

 पैक्ड आटे में मिला चूहे का मल
दरअसल, महिला ने तानसेन नगर स्थित कृष्णा फ्लोर मिल से आटे का एक पैकेट लिया था. ऑफिस जाने की जल्दी में उसने सुबह आटे की रोटी बनाकर खा ली. लेकिन शाम को जब उसने ध्यान से देखा तो आटे में चूहे का मल दिखाई दिया. यह देखकर उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसने रात में ही मिल संचालक से शिकायत की. लेकिन वह उल्टा उसे ही धमकाने लगा. आखिरकार महिला ने खाद्य सुरक्षा टीम (Food Safety Team) को सूचना दी.

यह भी पढ़ें: Gwalior News: कश्मीर से नाबालिग का अपहरण, व्हाट्सएप ने खोले कई राज! ग्वालियर पहुंची पुलवामा पुलिस

 

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने मारा छापा
बता दें कि आटे के पैकेटों में चूहे के मल मिलने की शिकायत के बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने रविवार को कृष्णा फ्लोर मिल पर छापा मारा था. खाद्य सुरक्षा विभाग को यहां आटे में गंदगी और मिलावट मिली है. जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आटे के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं, साथ ही गंदगी मिलने पर आटा मिल संचालक को नोटिस भी जारी किया जा रहा है.

रिपोर्ट- करतार सिंह राजपूत

Read More
{}{}