Road Collapse in Gwalior: बीते कुछ दिनों पहले ग्वालियर की सड़कें धंसने के कारण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं थी. वहीं एक बार फिर ग्वालियर की सड़कों ने धोखा दे दिया है. दरअसल, इस बार मामला दर्पण कॉलोनी से सामने आया है. जहां गुरुवार की सुबह, जैसे ही लोग रोज़ की तरह अपने वाहनों से ऑफिस और स्कूल के लिए निकले, अचानक सड़क बीच से धंस गई, और देखते ही देखते दो से तीन कारें उसमें समा गईं.यह दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं. कार में सवार यात्रियों को समझ ही नहीं आया कि कुछ सेकंड पहले तक सही-सलामत चल रही सड़क अचानक कैसे उन्हें निगल गई.
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ.पहले भी इसी इलाके में सड़कें धंस चुकी हैं लेकिन नगर निगम पर कुछ असर नही हुआ इस कारण लोग अब हर सड़क पर चलने से पहले डरने लगे हैं.
प्रशासनिक कार्रवाई
ग्वालियर में सड़क धंसने की घटना के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया. नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले क्षेत्र की घेराबंदी की गई. ताकि आगे कोई और हादसा न हो. गड्ढे में फंसी कारों को बाहर निकालने के लिए क्रेन और जेसीबी मशीन मंगाई गई, जिसके जरिए करीब दो घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया गया. साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सड़कों की गुणवत्ता जांच और स्थायी मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं.
इंतज़ार के बाद भी बार-बार गड्ढों में तब्दील हो रही सड़क
ग्वालियर की एक बहुप्रतीक्षित सड़क, जिस पर हाल ही में 19 करोड़ रुपये खर्च कर वाटर ड्रैनेज प्रोजेक्ट के तहत पाइप लाइन डाली गई थी, अब बार-बार धंसने लगी है. इस प्रोजेक्ट के चलते सड़क करीब 6 महीने तक बंद रही, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. लोगों को उम्मीद थी कि अब एक अच्छी और मजबूत सड़क मिलेगी, लेकिन निर्माण के एक महीने के भीतर ही सड़क गड्ढों में बदलने लगी, जिससे लोगों में नाराजगी देकी जा रही है .
भोपाल में भी धंसी सड़क
राजधानी भोपाल के सबसे व्यस्त इलाके महाराणा प्रताप नगर में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मुख्य सड़क का बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया. यह घटना ठीक बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास दोपहर करीब 12 बजे हुई, जब शहर में मूसलाधार बारिश हो रही थी. गनीमत रहा कि है कि हादसे के समय सड़क पर कोई वाहन या पैदल यात्री मौजूद नहीं था, वरना जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था. घटना ने न सिर्फ लोगों को चौंका दिया, बल्कि एक बार फिर राजधानी की सड़क निर्माण गुणवत्ता और प्रशासनिक सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सोर्स- ndtv
ये भी पढ़ें- मैहर शारदा माता मंदिर को आतंकियों ने बम से उड़ाया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फर्जी वीडियो
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!