trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12834324
Home >>ग्वालियर

Unique Love Story-देवरानी-जेठानी को एक साथ हुआ प्यार, पतियों को धोखा देकर अपने-अपने बॉयफ्रेंड के साथ हुईं फरार

MP News-डबरा में देवरानी और जेठनी अपने-अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गईं. दोनों महिलाएं घर से नकदी और गहने भी अपने साथ लेकर गईं है. वहीं घर की छोटी बहू अपने बच्चे को भी साथ लेकर गई है. जब भी पति काम से बाहर जाते, देवरानी-जेठानी बॉयफ्रेंड्स को घर पर बुलातीं थीं.   

Advertisement
Unique Love Story-देवरानी-जेठानी को एक साथ हुआ प्यार, पतियों को धोखा देकर अपने-अपने बॉयफ्रेंड के साथ हुईं फरार
Harsh Katare|Updated: Jul 10, 2025, 04:26 PM IST
Share

Gwalior Love Story-प्यार में धोखे की आपने कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन शादी में धोखेबाजी आज नया ट्रेंड बन चुका है. ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, जहां घर की बहुएं अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गईं. ग्वालियर के डबरा में गांव के ही दो युवकों के प्यार में पागल देवरानी और जेठानी घर से नकदी और गहने लेकर भाग गईं. अब पत्नियों से मिले धोखे के बाद भी दोनों के पति थाने के चक्कर काट रहे हैं और पत्नियों को वापस लाने से पुलिस से गुहार लगा रहे हैं. 

दोनों महिलाएं 28 जून से लापता हैं. पुलिस महिलाओं के गायब होने के कारणों की जांच कर रही है. 

दोनों को एक साथ हुआ प्यार
यह पूरा मामला डबरा के वार्ड-4 में आने वाले खेरी मोहल्ले का है. जहां दो भाईयों की पत्नियां यानी देवरानी और जेठानी 28 जून को घर से गायब हो गईं. जेठानी के पति संतोष ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई भूपेंद्र कुशवाहा मजदूरी करने जाते हैं. इसी बीच उनकी पत्नियां प्रेम प्रसंग में पड़ गई, लेकिन उन्हे इस बाद का अंदाजा भी नहीं लगा. जब 28 जून को दोनों घर से भाग गई तो 11 साल के संतोष के बेटे ने सारी जानकारी दी. 

बेटे ने देखा तो दी धमकी
अपनी मां के प्रेमी के साथ भाग जाने के बाद 11 साल के बेटे ने अपने पिता को बताया कि  पापा आपके और चाचा के जाते ही मम्मी और चाची दो युवकों को घर बुलाती थीं. जब मैंने उन्हें देखा तो मुझे जान से मार डालने की धमकी दी. मारपीट और धमकी के डर से बेटे ने किसी को कुछ नहीं बताया. 

गांव के युवकों पर भगाने का आरोप
संतोष ने बताया कि  छोटू कुशवाहा और अंश कुशवाहा अक्सर उनके घर आया करते थे. इसी दौरान दोनों महिलाओं से उनके प्रेम संबंध बन गए. संतोष ने आरोप लगाया कि दोंनों महिलाओं को छोटू कुशवाहा और अंश कुशवाहा भगाकर ले गए हैं. घर से भागते समय दोनों अपने साथ नकदी और गहने लेकर गईं हैं. 

बच्चे को साथ लेकर देवरानी
पीड़ित संतोष ने बताया कि उसकी पत्नी अपने 11 साल के बेटे को घर छोड़कर भागी है, जबकि छोटे भाई की पत्नी अपने बच्चे को लेकर गई हैं. दोनों करीब 2-3 लाख रुपए नकद और जेवर लेकर फरार हुईं हैं. दोनों भाईयों ने 9 जुलाई को डबरा सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस महिलाओं के गायब होने के कारणों की जांच कर रही है. जल्द ही दोनों महिलाओं को ढूंढकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 यह भी पढ़े-'कुसुम आंटी' तो निकली बड़ी ही शातिर, क्राइम में तोड़ दिए कई सारे रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}