trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12709361
Home >>ग्वालियर

कुश्ती जीतना बना मुसीबत! मिला ऐसा इनाम, अखाड़े से थाने पहुंचा पहलवान, फिर जो हुआ...

MP News: ग्वालियर में एक कुश्ती के अखाड़े में एक पहलवान को जीतना मुसीबत बन गया. हारने वाले पहलवान ने अपनी बेइज्जत का बदला लेने के लिए जीतने वाले पहलवान को घर जाते वक्त रास्ते में घेरकर पीट दिया. इसके बाद जीतने वाले पहलवान थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement
कुश्ती जीतना बना मुसीबत! मिला ऐसा इनाम, अखाड़े से थाने पहुंचा पहलवान, फिर जो हुआ...
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Apr 07, 2025, 11:20 PM IST
Share

Gwalior News: ग्वालियर में एक पहलवान को कुश्ती के दौरान दूसरे पहलवान को हराना महंगा पड़ गया. कुश्ती में हारे पहलवान ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कुश्ती जीतने वाले पहलवान के साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित पहलवान ने इसकी शिकायत थाने में की है. वहीं, पुलिस ने पहलवान की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के जड़ेरुआ गांव में एक कुश्ती का आयोजन जड़ेरुआ युवा संगठन के द्वारा किया गया. जिसमें शहर के महलगांव करौली माता मंदिर के रहने वाले पहलवान भानु यादव ने भी इस कुश्ती में भाग लिया. इस कुश्ती प्रतियोगिता में उनका मुकाबला पहलवान इंद्रजीत गुर्जर से हुआ. आयोजकों ने पहले पहलवान भानु यादव और इंद्रजीत गुर्जर का हाथ मिलवाया और दोनों को कुश्ती के लिए हरी झंडी दी.

हार की बेइज्जती का बदला
मुकाबला शुरू होने के बाद दोनों के बीच कुश्ती की लंबी और रोमांचक जंग चली. जिसमें भानु यादव ने इंद्रजीत गुर्जर को हराकर कुश्ती जीत ली. हालांकि, हार के बाद इंद्रजीत गुर्जर ने अपनी बेइज्जती का बदला लेने की योजना बनाई और कुश्ती खत्म होते ही इंद्रजीत ने अपने साथियों के साथ भानु यादव को घर लौटते समय रास्ते में घेर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. जब भानु ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए. 

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
इसके बाद पीड़ित पहलवान भानु यादव गोले का मंदिर थाना पूछा और अपने साथ हुई घटना की शिकायत की. वहीं, पुलिस ने भानु की शिकायत के आधार पर आरोपी इंद्रजीत गुर्जर, गुलाब गुर्जर, सौरव गुर्जर और सौरव सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीन साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

रिपोर्ट- करतार सिंह राजपुत, जी मीडिया ग्वालियर

ये भी पढ़ें- प्रयागराज में पकड़ाया 7 लोगों की जान लेने वाला फर्जी डॉक्टर, ब्रिटेन रिटर्न के नाम पर करता था इलाज

 

Read More
{}{}