Indore Dewas Traffic Jam-मध्यप्रदेश के इंदौर-देवास रोड पर शुक्रवार को 32 घंटे का जाम लग गया, 8 किलोमीटर के इस जाम में 4 हजार वाहन फंस गए. इसी दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, दो लोगों की हार्ट अटैक और एक मरीज ने अस्पताल पहुंचन से पहले ही दम तोड़ दिया. इस जाम में फंसे इंदौर के बुजुर्ग किसान को कार में तेज घबराहट हुई, उनकी कार डेढ़ घंटे तक जाम में फंसी रही. उन्हें देवास के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉकटरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
तेहरवीं में आए थे
बुजुर्ग किसान का नाम कमल पांचाल है, नजदीकी रिश्तेदारों ने बताया कि गुरुवार को उनकी बहन की तेरहवीं का कार्यक्रम था. उनके साथ शारदा, बेटा विजय और बहू प्रियंका के साथ कार में जा रहे थे. तभी अर्जुन बड़ौदा के पास लगे जाम में उनकी कार फंस गई. कुछ देर बार उन्हें घबराहट होने लगी. इस दौरान बेटे ने कार निकालने की कोशिश की लेकिन जाम की वजह से आगे नहीं बढ़ पाई. इस बीच वे तड़पते रहे और बेहोश हो गए. जब जाम खुला तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
जाम हटाने के लिए व्यवस्था नहीं
कमल के पांचाल के कहना है कि जाम हटाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. बारिश के दिनों में तो और फजीहत हो जाती है. मृतक किसान का इंदौर में अंतिम संस्कार किया गया. उनके दो बेटे हैं, दोनों की शादियां हो चुकी हैं. देवास एसपी का इस मामले में कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है, जल्द ही पूरी स्थिति स्पष्ट की जाएगी.
बारिश में नहीं होगी कार्रवाई
इंदौर में मानसून सत्र के दौरान यातायात व्यवस्ता को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने संबंधित विभागों की बैठक ली. बैठक में तय किया गया कि वर्षाकाल के दौरान किसी भी प्रकार की चालानी कार्रवाई नहीं की जाएगी. बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने यातायात को हर हाल में सुचारू बनाने के लिए निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़े-कोरोना ने बढ़ाई इंदौर की चिंता! 7 नए केस आए सामने, स्वास्थ्य विभाग जुटा ट्रैवल हिस्ट्री निकालने में
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!