MP News: यूपी के संभल में होली के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है. होली और जुमे की नमाज एक दिन पड़ रही है. ऐसे में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो और जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए प्रशासन द्वारा लगातार व्यवस्था की जा रही है. संभल के 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के फैसला लिया गया हैं. इसी कड़ी में संभल की तरह ही एमपी के महू में भी पुलिस ने मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के आदेश दे दिए हैं. महू में पुलिस प्रशासन का कहना है जिनको होली के रंगों से दिक्कत है वे मस्जिदों को तिरपाल या प्लास्टिक से ढक लें.
दरअसल, इंदौर के महू में इंडिया-न्यूजीलैंड मैच में भारत की जीत के बाद महू में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था. इस दौरान उत्पातियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़, आगजनी, पत्थरबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया था. इसके बाद से पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. आज महू में करीब 21 जगहों पर होलिका दहन होना है. इन जगहों के आसपास मस्जिदें भी हैं. किसी प्रकार की कोई अनहोनी या हिंसा ना हो, इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम पक्षों से अपील की है कि जिनकों होली के रंगों से दिक्कत हो तो उन्हें प्लास्टिक से कवर कर दें.
आज शाम से तैनात हो जाएगी पुलिस बल
इंदौर और महू में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. होली के दिन कोई हिंसा नहीं हो, इसके लिए ड्रोन से इलाकों में निगरानी रखी जाएगी. वहीं, संवेदनशील इलाकों में पुलिस पूरे टाइम मौजूद रहेगी. आज यानी गुरुवार शाम से ही पुलिस बल इलाकों में तैनात हो जाएगी. होली के पर्व के मद्देनजर पुलिस ने बुधवार शाम को फ्लैग मार्च भी निकाला था.
ड्रोन से होगी इलकों की निगरानी
होली के पर्व को देखते हुए महू में पुलिस मुस्तैद है. पिछले तीन दिनों से ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. होली के दिन ड्रोन से विशेष निगरानी की जाएगी. सभी जोन में 2-2 ड्रोन लगाए जाएंगे. वहीं, संवेदनशील इलाकों में 3 या उससे ज्यादा ड्रोन लगाकर नजर रखी जाएगी. पुलिस घरों की छतों पर होने वाली मूवमेंट पर भी नजर रखेगी. यदि कोई असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की हरकत करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कल मनाया जाएगा होली का पर्व
गौरतलब है कि कल यानी शुक्रवार को होली का त्यौहार मनाया जाएगा. होली को शांति व सद्भाव पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. इसी क्रम में संभल के चौपाई जुलूस मार्ग पर स्थित दूसरे संप्रदाय के धार्मिक स्थलों को भी सुरक्षित करने का काम किया है. इसके साथ ही प्रशासन ने मस्जिदों को तिरपाल से ढकवाने का काम शुरू कर दिया है. संभल के बाद अब इंदौर के महू में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से प्रशासन ने अपील की है कि जिसको रंगों से दिक्कत है तिरपाल से मस्जिद को ढक लें.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने छिंदवाड़ा से पंजाब जा रही पातालकोट एक्सप्रेस से 18 आदिवासियों को उतारा, बजरंग दल को धर्मांतरण का था शक
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!