Indore News: इंदौर में अब एक और नई पहल हुई है, जिससे शहर में एक और समस्या खत्म हो जाएगी. दरअसल, अब इंदौर में जानवरों का भी अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसके लिए इंदौर नगर निगम ने हरियाणा की माइक्रोटेक कंपनी को यह ठेका दिया है, जिससे शहर में जानवरों के अंतिम संस्कार के लिए प्लांट लगाया जाएगा और यही कंपनी उसकी देखरेख भी करेगी. अब तक जानवरों को जमीन में दफनाने का काम किया जाता था, लेकिन अब उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिससे बदबू की समस्या भी खत्म हो जाएगी, यह शहर के लिए नगर निगम की एक अच्छी पहल मानी जा रही है.
इंदौर में बदबू की समस्या होगी खत्म
दरअसल, अब तक मरे हुए जानवरों को जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया जाता था, जिससे सबसे ज्यादा समस्या बदबू की हो जाती थी, जबकि इससे भूजल भी प्रदूषित होता था, यह एक बड़ी समस्या हो रही थी, ऐसे में इसे खत्म करने के लिए नगर निगम ने निजी कंपनियों से प्रस्ताव मांगे थे, जिसमें कई कंपनियों ने रूचि दिखाई थी, जिसके बाद हरियाणा की एक कंपनी को जानवरों के अंतिम संस्कार का ठेका दे दिया गया है. नगर निगम ने इसके लिए तैयारियां कर ली है और प्लांट के लिए जमीन का चयन भी हो गया है. बता दें इस काम में करीब 3 करोड़ रुपए का ठेका फिलहाल इंदौर नगर निगम की तरफ से दिया गया है, जिसमें कंपनी पांच साल के लिए काम करेगी.
ये भी पढ़ेंः भोपाल में छाएगा ऑपरेशन सिंदूर का रंग, महिलाएं संभालेंगी PM मोदी के कार्यक्रम की कमान
इंदौर में अब जहां भी जानवरों की मौत होगी तो उन्हें जमीन में नहीं दफनाया जाएगा, इसके अलावा कही खुले में भी नहीं डाला जाएगा, जानवरों को तुरंत ही प्लांट तक लाया जाएगा और फिर विधिवत तरीके से यहां से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. ताकि शहर में प्रदूषण की स्थिति भी नहीं बनेगी और जमीन भी साफ रहेगी. इंदौर नगर निगम की यह पहल जल्द ही शहर में काम करना शुरू कर देगी.
भोपाल-ग्वालियर में पहले से है सुविधा
बता दें कि भोपाल और ग्वालियर में पहले से यह सुविधा है. दोनों शहरों में एनिमल इंसीनरेटर लगाए जा चुके हैं, जहां हर दिन 35-40 मृत जानवर मिलते हैं, जहां इनका अंतिम संस्कार किया जाता है. इंसीनरेटर से केवल 5 प्रतिशत राख निकलती है, जबकि धुआं चिमनी से बाहर निकाला जाता है. दोनों ही शहरों में जमीन और भूजल प्रदूषण को बचाने में यह एक कारगर प्रणाली मानी जाती है. जिसका फायदा मिलता है. बता दें कि मध्य प्रदेश के अलावा देश के कई बड़े शहरों में भी यह सुविधा पहले से उपलब्ध है. (सोर्स दैनिक भास्कर)
यह भी देखें: जीतू पटवारी का बड़ा बयान, कलेक्टर गेट पर खड़ा होगा, कांग्रेस ने 3 विधायक दिए हैं
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!