trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12805831
Home >>इंदौर

राजा से पहले यहां होने वाली थी सोनम की सगाई, मिल गए थे 25 गुण, फिर एक कुंडली ने जान बचाई

Raja Sonam Case-इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य किरदार पत्नी सोनम को लेकर एक बार फिर नया खुलासा हुआ है. इस पूरे मामले में कहानी इंदौर से धार तक भी पहुंच गी है. धार के परिवार पर कुंडली के चलते सोनम नाम का संकट टल गया.   

Advertisement
राजा से पहले यहां होने वाली थी सोनम की सगाई, मिल गए थे 25 गुण, फिर एक कुंडली ने जान बचाई
Harsh Katare|Updated: Jun 18, 2025, 12:21 PM IST
Share

Sonam Raghuvanshi Case-मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की साजिशकर्ता पत्नी सोनम रघुवंशी को लेकर रोज कुछ न कुछ खुलासे हो रहे हैं. एक बार फिर सोनम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इस केस में अब धार जिले का भी नाम जुड़ गया है. सोनम की शादी राजा रघुवंशी से होने से पहले धार में होने वाली थी. लेकिन वहां से रिश्ता एक वजह के चलते तय नहीं हो पाया, आगे जाकर राजा की सोनम से शादी हुई तो उसकी हत्या में तब्दील हो गई. 

रिश्ता टूटने के बाद राजा के साथ सोनम की सगाई हुई और फिर शादी. सोनम से रिश्ता नहीं होने की वजह धार का परिवार तो खुश है, लेकिन राजा का परिवार अपना बेटा खो चुका है. 

मिल गई थी दोनों की कुंडली
जानकारी के अनुसार, सोनम की शादी राजा से पहले धार में होने वाली थी. धार के एक कारोबारी के बेटे के लिए सोनम की शादी के लिए रिश्ता आया था. दोनों परिवारों ने कुंडली मिलवाई थी, जो मिल गई थी. लेकिन ज्यातिषाचार्य ने कुछ ऐसा कह दिया था कि जिस वजह से रिश्ता तय नहीं हो पाया था. 

धार में होने वाली थी शादी
सोनम की शादी के लिए डेढ़ साल पहले धार के नानेवाड़ी के रहने वाले कारोबारी हरीश रघुवंशी के बेटे मयंक रघुवंशी से विवाह का प्रस्ताव आया था. यह प्रस्ताव मयंक के मामा के परिवार के माध्यम से आया था. मामा परिवार को उनके किसी परिजन ने सोनम का रिश्ता भेजा था. जब दोनों की शादी की बात चली तो दोनों के गुणों का मेल-मिलाप कराया गया. इसमें दोनों के 25 गुण भी मिल गए थे. 

ज्योतिषाचार्य ने कर दी थी भविष्यवाणी
सोनम और मयंक के 25 गुण मिलने के बाद मयंक के परिवारवालों ने ज्योतिषाचार्य से बात की थी. तब ज्योतिषाचार्य ने कहा था कि यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलेगा, साथ ही यह रिश्ता उन्हें गंभीर स्थिति में डाल सकता है. ये बात सुनकर मयंक के परिवार वालों ने सोनम के साथ बेटे की शादी के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया. राजा की हत्या के बाद जब धार के रघुवंशी परिवार को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया. उनका कहना है कि समय पर ज्योतिष ने उन्हें बचा लिया.

यह भी पढ़े-मोबाइल में राजा का वीडियो देख भड़की सोनम, अब युवती ने खोले कई राज, सुनाई पूरी कहानी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}