Indore Nagar Nigam: इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में हनुमान जयंती के बाद मंदिर परिसर में भगवा झंडे लगाए गए थे. लेकिन नगर निगम कर्मचारियों की तरफ से इन्हें हटा दिया गया था. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय निवासियों और हिंदू संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया. यही नहीं उन्होंने नगर निगम का घेराव करने की चेतावनी भी दे डाली. विरोध के बाद नगर निगम कर्मचारियों ने आकर माफी मांगी और सभी झंडे फिर से परिसर में लगा दिए.
दरअसल, यह मामला जोन-22 स्थित बीसीएम हाइट्स के पास एक मंदिर परिसर का बताया जा रहा है. जहां भक्तों ने धार्मिक आयोजन और भागवत कथा के लिए भगवा झंडे लगाए थे. इस बाद मौके पर पहुंची निगम की टीम ने बिना किसी सूचना के झंडे हटा दिए, जिससे वहां के भक्तों और निवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया तब पता चला कि यह झंडे तो नगर निगम की तरफ से हटाए गए, जिसके बाद निगमकर्मियों ने अपनी गलती को माना.
हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा
स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने चेतावनी दी कि अगर झंडे वापस नहीं लगाए गए तो नगर निगम का घेराव किया जाएगा. इसके बाद रविवार को कर्मचारियों ने सभी झंडे फिर से लगा दिए, जिससे स्थानीय लोग शांत हुए. वहीं रहवासियों का कहना है कि यह आयोजन उनके धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा हुआ था और जिस तरीके से निगमकर्मियों ने बिना किसी सूचना के झंडे हटाए थे, उससे उनकी भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची थी.
ये भी पढ़ें: MP में एक साथ इंदौर, भोपाल, जबलपुर में ED के छापे, 100 करोड़ के घोटाले की आशंका
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!