trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12744588
Home >>इंदौर

भोपाल-लखनऊ वंदे भारत को इंदौर से चलाने की मांग, रेलवे प्रस्ताव पर कर रहा विचार

Bhopal-Lucknow Vande Bharat: भोपाल से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव विचाराधीन है, लेकिन यह ट्रेन अब भोपाल की जगह इंदौर से लखनऊ के बीच चलाने की मांग उठी है. 

Advertisement
इंदौर से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग
इंदौर से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग
Arpit Pandey|Updated: May 06, 2025, 09:51 AM IST
Share

MP News: इंदौर से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग अब तेज होती जा रही है. दरअसल, भोपाल से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग पहले से ही विचाराधीन है, लेकिन इस ट्रेन को इंदौर से चलाने का प्रस्ताव दिया गया है, जिस पर रेलवे बोर्ड की तरफ से विचार भी किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि भोपाल से लखनऊ के बीच जून के आखिरी तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. फिलहाल यह ट्रेन 6 दिन चलने वाली है, लेकिन अब इंदौर से लखनऊ के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग तेज होती जा रही है. क्योंकि इंदौर से लखनऊ के बीच सीमित ट्रेनें ही चलती हैं. 

इंदौर से इसलिए उठी मांग 

दरअसल, भोपाल से लखनऊ के लिए अभी 26 ट्रेनें चलती हैं, लेकिन इंदौर से लखनऊ के लिए सिर्फ 4 ट्रेनें चलती हैं, ऐसे में एक सुपरफॉस्ट ट्रेन के तौर इंदौर से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग उठी है. फिलहाल इंदौर से दो दिन महाकाल एक्सप्रेस और इंदौर एक्सप्रेस चलती है, जबकि  डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस और इंदौर-पटना एक्सप्रेस सप्ताह में दिन चलती है, जबकि इन ट्रेनों से लखनऊ तक जाने में 15 से 16 घंटे का समय लग जाता है. ऐसे में सुपरफॉस्ट ट्रेन के तौर पर इंदौर से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन करने की मांग उठी है. क्योंकि भोपाल से लखनऊ के बीच तो ज्यादातर ट्रेनें चल रही हैं. 

इंदौर से लखनऊ जाने वाली सभी ट्रेनों में 100 से 150 तक वेटिंग हमेशआ चलती रहती है. ऐसे में कन्फर्म टिकट नहीं मिलते हैं. बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस 564 सीटों के साथ चलाई जाएगी. ऐसे में कन्फर्म टिकट मिलना भी आसान होगा. जबकि यात्री भी मय से पहुंच जाएंगे. वहीं इस ट्रेन के इंदौर से चलने पर इंदौर-भोपाल का समय भी कम होगा और यात्रियों को सीधे लखनऊ के लिए भी ट्रेन मिल जाएगी. 

मध्यप्रदेश में अभी चार वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जबकि यह पांचवीं ट्रेन होगी. माना जा रहा है कि रेलवे बोर्ड इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो यह ट्रेन भी इंदौर से लखनऊ के बीच संचालित की जा सकती है. ऐसे में एमपी को एक और ट्रेन की सौगात मिल जाएगी. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}