Indore News: कांग्रेस सांसद कीर्ति चिदंबरम भी इंदौर की सफाई के दीवाने हो गए हैं, क्योंकि भारत में जब भी स्वच्छता की बात आती है सबसे पहला नाम इंदौर का आता है. क्योंकि इंदौर शहर अपनी साफ-सफाई के चलते लगातार सात बार से स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन का खिताब हासिल कर रहा है. ऐसे में कार्ति चिदंबरम ने चेन्नई कॉर्पोरेशन को इंदौर से सफाई सीखने की नसीहत दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'चेन्नई में कचरा प्रबंधन की खराब स्थिति, सड़कों पर घूमते आवारा कुत्ते, टूटा हुआ फुटपाथ और सड़कों के गड्ढे यहां की पहचान बन गई है. इसलिए इंदौर से सफाई और कचरा मैनेजमेंट सीखना चाहिए.' वहीं इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी कहा कि जिसे भी इंदौर की सफाई देखनी है, उसका इंदौर में स्वागत है.
कीर्ति चिदंबरम ने स्टालिन सरकार को दी नसीहत
दरअसल, कीर्ति चिदंबरम ने इंदौर की सफाई का उदाहरण देते हुए कहा 'चेन्नई कॉर्पोरेशन को इंदौर का दौरा करना चाहिए, क्योंकि यह शहर बेहतरीन कचरा प्रबंधन के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि चेन्नई ने पहले भी कई अध्यन किए हैं. लेकिन कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखा है, इसलिए चेन्नई कॉर्पोरेशन को इंदौर का मॉडल अपनाना चाहिए, क्योंकि इंदौर में घर-घर से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग इकठ्ठा किया जाता है, उसी के हिसाब से उसका निष्पादन भी किया जाता है. जबकि वहां की सड़के साफ और बेहद क्लीन होती है. सड़कों से भी कचरे का बिल्कुल सही निपटारा होता है.'
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने MP की महिला मंत्री पर लगाया फर्जी जाति प्रमाण पत्र का आरोप, जानिए मामला
खास बात यह है कि यह बयान उस वक्त पर आया है. जब चेन्नई कॉर्पोरेशन के अधिकारी यूरोप के बार्सिलोना शहर का दौरा करने की योजना बना रहे हैं. यह दौरा स्वच्छता को लेकर ही माना जा रहा है. ऐसे में उनका यह बयान देश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि कीर्ति चिदंबरम तमिलनाडु से सांसद है और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं. वह दूसरी बार लोकसभा सांसद बने हैं और तमिलनाडु में कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. सवाल यह भी है कि तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके का गठबंधन भी है.
इंदौर महापौर बोले-स्वागत है
वहीं कीर्ति चिदंबरम के बयान पर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर इंदौर हमेशा से सजग रहा है, पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का रोल मॉडल इंदौर है. इंदौर की सफाई पूरे देश और दुनिया में दिख रही है. अगर कोई भी इंदौर का मॉडल देखने आता है तो उसका इंदौर में स्वागत है. कीर्ति चिदंबरम जी ने भी इंदौर की तारीफ की है. कीर्ति चिदंबरम ने अच्छी चीज को समझकर कहा है. इसलिए मैं सबका स्वागत इंदौर में करता हूं, क्योंकि अब विपक्षी भी अब इस बात को मानने लगे हैं.'
ये भी पढ़ेंः MP में नहीं थम रहे BJP विधायकों के बागी तेवर!, विधायक ने फिर डिप्टी CM को घेरा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!