Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक सालों से इंदौर के अधिकारियों और कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा था. लेकिन जब कहीं, कोई सुनवाई नहीं हुई तो, उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक असामान्य कदम उठाया. युवक अपनी पत्नी के साथ 40 डिग्री सेल्सियस की तपती गर्मी में लोट लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों से न्याय की मांग की.
अवैध कब्जा और जान से मारने की धमकी
दरअसल, जो दंपत्ति इंदौर कलेक्टर कार्यालय में न्याय की गुहार के लिए गया था, वह तेजाजी नगर क्षेत्र के एक प्लॉट के मालिक हैं, दंपत्ति ने आरोप लगाया कि शेखर बेला और गोलू बोराने ने न केवल उनके प्लॉट पर अवैध कब्जा किया है, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. इन सभी घटनाओं के बावजूद, पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे परेशान होकर दंपत्ति ने आज यह कदम उठाया.
नहीं हुई सुनवाई तो जाएंगे सीएम के पास
दंपत्ति ने बताया कि वे पिछले दो सालों से अपनी शिकायतों को लेकर कलेक्टर कार्यालय और पुलिस स्टेशन का चक्कर काट रहे थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की गई. शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे दंपत्ति ने चेतावनी दी कि यदि आज भी उनकी बात नहीं सुनी जाती है, तो वे मुख्यमंत्री के पास जाएंगे. कलेक्टर कार्यालय के दरवाजे पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दंपत्ति ने गिड़गिड़ाते हुए अपनी बात रखने की अनुमति प्राप्त की, इसके बाद, उन्हें अंदर जाने दिया गया, और मामला अधिकारियों तक पहुंचा.
उचित कार्रवाई का आश्वासन
अधिकारियों ने दंपत्ति को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस मामले पर ज्योति शर्मा, (अपर कलेक्टर) का कहना है, "कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे दंपति की आज तत्काल सुनवाई की गई. इस विषय में उस क्षेत्र के एसडीएम को निर्देशित कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं.
Report- Zee MPCG Assignment
ये भी पढ़ें- MP में चपरासी ने चेक की यूनिवर्सिटी एग्जाम की कॉपियां, प्रोफेसर थी बीमार, इसी बहाने कमा लिए 5 हजार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!