trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12865159
Home >>इंदौर

Indore News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम को एक और झटका, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सोनम समेत सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. पुलिस जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर सकती है.  

Advertisement
Indore News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम को एक और झटका, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत
Ranjana Kahar|Updated: Aug 02, 2025, 10:08 PM IST
Share

Indore Raja Raghuvanshi News: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं. हाल ही में राजा हत्याकांड में आरोपी सोनम, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश और आनंद कुर्मी को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने सभी पांचों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी है. यह फैसला पिछली न्यायिक हिरासत अवधि पूरी होने के बाद लिया गया है. हत्याकांड को 50 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है और पुलिस अब फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. शिलांग पुलिस जल्द ही इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट पेश कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Indore News-सोनम से बड़ा धोखेबाज निकला राजा का भाई! पत्नी को धोखा देकर रचाई शादी, बन गया बच्चे का बाप

 

कोर्ट ने बढ़ाई 14 दिन की न्यायिक हिरासत
दरअसल, राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder) के आरोपी सोनम, राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश और आनंद की न्यायिक हिरासत अदालत ने 14 दिन और बढ़ा दी है. इस बार सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई. पिछली बार भी सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.  शिलांग पुलिस इस मामले में अहम सबूत इकट्ठा कर रही है, जिसमें सोनम की जैकेट, आकाश की शर्ट और बरामद हथियार शामिल हैं. पुलिस फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है और संभावना है कि अगले एक महीने में चार्जशीट अदालत में पेश की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Shivpuri News: फसलें बहीं, खाने को कुछ नहीं बचा, शिवपुरी में 70 साल बाद आई भीषण बाढ़!

 

 फ़ोरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार
राजा रघुवंशी हत्याकांड में इन आरोपियों की गिरफ्तारी को 50 दिन से ज़्यादा हो गए हैं. इस मामले में शिलांग पुलिस ने घटनास्थल से सोनम की जैकेट, आकाश की शर्ट और हथियार समेत कई अहम सबूत ज़ब्त किए हैं, जिनकी फ़ोरेंसिक जांच रिपोर्ट का अभी इंतज़ार है.  बता दें कि सोनम, राज और विशाल की न्यायिक हिरासत 1 अगस्त से बढ़ा दी गई है जबकि आकाश और आनंद कुर्मी की हिरासत 31 जुलाई से 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. (सोर्स- नई दुनिया)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}