Indore Mumbai Vande Bharat Train: इंदौर से मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग फिर तेज होती नजर आ रही है. दोनों शहरों के बीच सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग पिछले डेढ़ साल से चल रही है. इंदौर से आठ बार की सांसद और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेटर लिखकर इंदौर से मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की है, उन्होंने लेटर में लिखा कि दोनों शहरों के बीच फिलहाल दो ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें दुरंतो और अवंतिका एक्सप्रेस शामिल हैं, लेकिन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दोनों शहरों के बीच एक सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाए, यहां वंदे भारत ट्रेन का संचालन सबसे अच्छा रहेगा. जिससे अब इंदौर और मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन की मांग तेज होती जा रही है.
इंदौर से मुंबई के बीच यात्री
दरअसल, इंदौर से मुंबई के बीच यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में सुमित्रा महाजन ने अपने पत्र में लिखा कि मैं अनुरोध करना चाहती हूं की इंदौर से मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन की सुविधा जल्द से जल्द शुरू की जाए, क्योंकि फिलहाल दुरंतो ट्रेन ही हर दिन संचालित हो रही है, लेकिन एक ट्रेन से आसान सफर काफी नहीं है. इसलिए मेरा सुझाव है कि इस मार्ग पर नए ट्रेन को फिर से शुरू किया जाए. यातायात के दवाब अब तेजी से बढ़ने लगा है इसलिए दोनों शहरों के बीच एक और अतिरिक्त यात्री ट्रेन चलाने की मांग उठती दिख रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पहले भी सुमित्रा महाजन पत्र लिख चुकी है.
ये भी पढ़ेंः अब बिना सीमेंट के बनेंगे मकान और ऊंची इमारतें, IIT इंदौर ने खोजा खास कंक्रीट
इंदौर मुंबई के बीच चलती है दो ट्रेनें
इंदौर से मुंबई के बीच फिलहाल दो ट्रेनों का संचालन किया जाता है. जिसमें दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन और अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन है. इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस इंदौर जंक्शन से चलकर मुंबई सेंट्रल तक जाती है. यह हफ्ते में दो दिन चलती है, जो रात में 9 बजे सफर शुरू करती है और अगले दिन 8 बजकर 20 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंच जाती है. वहीं अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन का सभी संचालन किया जाता है, यह ट्रेन शाम को 5 बजे इंदौर से चलती है और अगले दिन सुबह साढ़े 6 बजे मुंबई पहुंचती है, क्योंकि अंवतिका एक्सप्रेस का गुजरात के सूरत में भी स्टॉपेज होता है, लेकिन दुरंतों का स्टापेज नहीं होता है.
इंदौर और मुंबई शहर व्यापारिक तौर पर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. ऐसे में दोनों शहरों के बीच ट्रेन के साथ-साथ सड़क मार्ग से भी लगातार लोग सफर करते हैं. यही वजह है कि दोनों शहरों के बीच एक और ट्रेन की मांग अब तेज होती जा रही है. बता दें कि सुमित्रा महाजन ने 2024 में भी यही मांग करते हुए रेल मंत्री को पत्र लिखा था. उनका कहना है कि इंदौर और मुंबई काफी व्यस्त रूट है. दोनों शहरों के बीच करीब 40 बसों का हर दिन चलना होता है. लेकिन ट्रेनें केवल 2 ही चल रही हैं. इसलिए इस रूट पर एक ट्रेन और बढ़ानी होगी.
ये भी पढ़ेंः Moong Kharidi: नरसिंहपुर जिले में मूंग खरीदी में किसान परेशान, किया चक्काजाम, देखें Photos
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!