trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12668586
Home >>इंदौर

IPL में इस बार MP का दबदबा, पहली बार कप्तानी और उपकप्तानी करेंगे यह खिलाड़ी

IPL-2025: आईपीएल 2025 में मध्य प्रदेश का भी दबदबा दिखने वाला है, क्योंकि पहली बार मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ी कप्तानी और उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
आईपीएल में इंदौर का जलवा
आईपीएल में इंदौर का जलवा
Arpit Pandey|Updated: Mar 04, 2025, 11:29 AM IST
Share

MP Cricket News: आईपीएल में इस बार मध्य प्रदेश का भी जलवा देखने को मिल रहा है, भले ही आईपीएल में एमपी की टीम नहीं है, लेकिन प्रदेश के क्रिकेटरों ने अपने शानदार खेल से सबका ध्यान खींचा है. जिसके चलते आईपीएल के इतिहास में पहली बार मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ी कप्तानी और उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इंदौर के रजत पाटीदार को पहले ही आरसीबी ने अपना कप्तान नियुक्त किया था. जबकि अब इंदौर से ही आने वाले वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने अपना उपकप्तान बनाया है, केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को बड़ी रकम खर्च करके खरीदा था, जबकि अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी दी है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब एमपी के दो खिलाड़ी आईपीएल में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. 

वेंकटेश अय्यर को मिली KKR की उपकप्तानी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के ऑक्शन में इंदौर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए की बड़ी रकम देकर खरीदा था, जिसके बाद से ही उन्हें टीम में भी बड़ी जिम्मेदारी मिलने की अटकले शुरू हो गई थी. इस बीच केकेआर ने 3 मार्च को आईपीएल-2025 के सीजन के लिए अपने कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान कर दिया, जैसा उम्मीद थी वैसा ही हुआ. केकेआर ने युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया है, हालांकि पहले इस बात की भी चर्चा थी कि वेंकटेश अय्यर को केकेआर कप्तानी भी सौंप सकती है, लेकिन बाद में टीम ने  अजिंक्य रहाणे को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. 

बता दें कि वेंकटेश अय्यर केकेआर की तरफ से ही आईपीएल डेब्यू किया था, जिसके बाद से वह लगातार टीम का हिस्सा है और उन्होंने अपने शानदार खेल से आईपीएल के साथ-साथ टीम इंडिया में भी एंट्री की थी. 

रजत पाटीदार होंगे RCB की कप्तानी 

वहीं इंदौर के युवा क्रिकेटर रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी करेंगे, उनके नाम का ऐलान RCB ने बहुत पहले कर दिया था. खास बात यह है कि विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी आरसीबी में रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेंगे जो न केवल रजत पाटीदार बल्कि मध्य प्रदेश के लिए गर्व का पल है. आरसीबी ने आईपीएल-2025 के लिए रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपए में खरीदा है. रजत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी मध्य प्रदेश की कप्तानी कर चुके हैं, जबकि वह रणजी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. जैसे ही रजत पाटीदार को आरसीबी की कप्तानी मिली थी तो विराट कोहली ने भी उन्हें बधाई दी थी. 

मध्य प्रदेश के लिए भले ही इस बार भी आईपीएल के मैचों की मेजबानी न मिली हो लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने एमपी का मान जरूर बढ़ाया है. क्योंकि लंबे समय बाद मध्य प्रदेश के खिलाड़ी बड़े मौकों पर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: इंदौर से पुणे के बीच 5 मार्च से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए किन स्टेशनों पर रुकेगी 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}