MP News: इंदौर की तीन नंबर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष के उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर के विवाद का मामला अब भाजपा संगठन तक पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को बीजेपी के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने गोलू शुक्ला से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस विवाद से भाजपा संगठन नाराज है इसलिए पार्टी ने विधायक को तलब किया था. वहीं इससे पहले एमपी विधानसभा के सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला से जब बेटे रुद्राक्ष को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे के साथ हूं. बताया जा रहा है कि इसी बयान के बाद उन्हें तलब किया गया है, जहां बीजेपी के दोनों सीनियर नेताओं ने उनसे बातचीत की है.
उज्जैन का है पूरा मामला
दरअसल, यह मामला कावड़ यात्रा से जुड़ा बताया जा रहा है. सावन के दूसरे सोमवार को बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला कांवड़ यात्रा लेकर उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे थे. जहां सुबह की भस्म आरती के कपाट खुलने के बाद बीजेपी विधायक अपने समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचे थे. यहां बीजेपी विधायक के बेटे रुद्राक्ष पर जबरन मंदिर के गर्भग्रह में घुसने का आरोप है, जबकि मंदिर प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि परमिशन केवल विधायक दी गई थी. लेकिन उनका बेटा जबरन गर्भग्रह में घुसा था. इस दौरान मंदिर के पुजारियों से वाद विवाद होने की बात भी कही जा रही है.
ये भी पढ़ेंः युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय टीम में चंबल का दबदबा,दो नेता बने महासचिव, बदलेगा अध्यक्ष
विवाद के बाद यह मामला चर्चा में आ गया था. वहीं इस मामले में जब बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला से बातचीत की गई थी तो उनका कहना था कि यह उनके खिलाफ षड़यंत्र किया जा रहा है. इस तरह का कोई विवाद नहीं था. जबकि हमारे पास परमिशन भी थी, बिना परमिशन के कोई काम नहीं किया जाता है. कलेक्टर ने 5 लोगों को परमिट दिया था. दर्शन के दौरान कर्मचारी ने रोकने की कोशिश की थी, जिस पर हल्का-फुल्की कहासुनी हुई थई. वहीं विधानसभा में भी बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने यही बात कही थी.
संगठन तक पहुंचा मामला
बताया जा रहा है कि जब यह मामला संगठन तक पहुंचा तो उसके बाद बीजेपी के सीनियर नेताओं की तरफ से इस पर नाराजगी जताई गई है. वहीं इस मामले में बीजेपी संगठन अब एक्शन दिख रहा है. जबकि आगे भी सभी को हिदायत दी गई है. बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे से जुड़े विवाद सामने आ चुके हैं. (सोर्स दैनिक भास्कर)
ये भी पढ़ेंः रीवा, सतना, दमोह, सागर के लोगों को खुशखबरी, रक्षाबंधन पर भोपाल से चलेगी स्पेशल ट्रेन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!