trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12754766
Home >>इंदौर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोक लो वरना.....भारत के इस इंटरनेशनल स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी


International Stadium Bomb Threat: इंदौर के होलकर स्टेडियम को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पिछली बार धमकी वाले मैसेज में ऑपरेशन सिंदूर रोकने की बात कही गई है. वहीं, इस बार लिखा है कि समय रहते बचा लो...

Advertisement
‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोक लो वरना.....भारत के इस इंटरनेशनल स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी
Shubham Kumar Tiwari|Updated: May 12, 2025, 06:14 PM IST
Share

Holkar Stadium Bomb Threat: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में स्थिति होलकर स्टेडियम को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से मिली है. एमपीसीए के सीईओ को उनके आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी भरा मैसेज आया है. धमकी का मेल आते ही इंदौर पुलिस के साथ साथ सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया है. पुलिस के साथ बम स्क्वॉड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. 

दरअसल, एमपीसीए के सीईओ को उनके आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकीभरा मैसेज आया है. मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की नयी धमकी मिलने के बाद पुलिस ने स्टेडियम को खाली करा दिया है और जांच शुरू कर दी है.  डॉग स्क्वॉड के साथ साथ बम निरोधक दस्ते की टीम कोने-कोने की बारिकी से छानबीन कर रहे हैं. ताकि संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके. 

तीन दिनों में दूसरी बार
पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले तीन दिन में यह दूसरी बार है, जब होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने ‘‘पीटीआई-भाषा'' को बताया, ‘‘एमपीसीए के दफ्तर से हमें सूचना मिली कि इस क्रिकेट संघ को ई-मेल भेजकर होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की नयी धमकी दी गई है. सूचना पर होलकर स्टेडियम को खाली करा लिया गया है और बम निरोधक दस्ता भेजकर स्टेडियम के परिसर की जांच की जा रही है.' अब तक की जांच के दौरान होलकर स्टेडियम में किसी भी तरह की संदिग्ध चीज नहीं मिली है.'' 

जानिए क्या आया है मेल
धमकी भरे में ईमेल में लिखा गया है, "हम स्लीपर सेल से है. बम हमने स्टेडियम के अंदर रख दिया है. थोड़ी देर बाद जोरदार धमाका होगा. समय रहते स्टेडियम को बचा लें, वरना बम ब्लास्ट हो जाएगा" तीन दिनों में दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी से पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति मच गई. पिछली बार धमकी में लिखा हुआ था, "हम पाकिस्तान के स्लीपर सेल से हैं, जो ऑपरेशन सिंदूर किया है इस तरह का क्लेश ना करें इसे रोक लें वरना अच्छा नहीं होगा."

बॉम्बे अस्पताल को भी मिल चुकी है धमकी
गौरतलब है कि हाल ही में इंदौर शहर के हवाई अड्डे, बैंक शाखाओं, अस्पतालों और विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी के कई झूठे ई-मेल आ चुके हैं. कल यानी रविवार को बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. वहीं, उससे पहले शनिवार को भी होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि, जांच के दौरान  किसी भी तरह की संदिग्ध चीज नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- MP कांग्रेस के विधायकों को मिला नया टास्क, खुद के खर्चे पर करना होगा यह काम, BJP बोली-यही हाल रहेगा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}