trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12838340
Home >>इंदौर

IIT Indore News: आईआईटी इंदौर में प्लेसमेंट में सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इतने छात्रों को मिला 1-1 करोड़ का पैकेज

IIT Indore Placement News: इंदौर आईआईटी ने इस साल इतिहास रच दिया है. इस संस्थान के 5 छात्रों को 1-1 करोड़ का सालाना पैकेज मिला है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा बताया जा रहा है. इससे पहले पिछले साल सिर्फ एक ही छात्र को इतना बड़ा ऑफर मिला था.

Advertisement
आईआईटी इंदौर में प्लेसमेंट में सबसे बड़ा रिकॉर्ड
आईआईटी इंदौर में प्लेसमेंट में सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Manish kushawah|Updated: Jul 13, 2025, 03:05 PM IST
Share

IIT Indore News: IIT इंदौर के लिए शनिवार को खुशी का माहौल रहा है. एक तरफ छात्रों को डिग्रियां बांटी जा रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ प्लेसमेंट को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था. इस साल दीक्षांत समारोह के दौरान एक अलग चमक देखने को मिली है. इंदौर IIT ने प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड बनाया है. इस संस्थान के 5 छात्रों को 1-1 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज मिला है. जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा बताया जा रहा है. इससे पहले पिछले साल सिर्फ एक ही छात्र को इतना बड़ा ऑफर मिला था. 

इस बार IIT इंदौर में प्लेसमेंट का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है. मई तक 400 से अधिक छात्रों को जॉब ऑफर मिल चुके हैं, जिससे 88 फीसदी प्लेसमेंट का आंकड़ा हासिल हुआ है. इस बार औसत पैकेज लगभग 27 लाख रुपए तक का रहा है. जो देशभर के इंजीनियरिंग संस्थानों में आईआईटी इंदौर की मजबूत स्थिति को दर्शाता है. इस समारोह के दौरान 813 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गईं. इनमें से 6 छात्रों को गोल्ड और 8 को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया.

करियर के लिए दिए टिप्स
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एचसीएल के को-फाउंडर और पद्मभूषण डॉ. अजय चौधरी ने विद्यार्थियों को भविष्य को लेकर जरूरी सलाह दी. उन्होंने कहा कि अब देश को सिर्फ सर्विस सेक्टर पर टिके नहीं रहना चाहिए, बल्कि अपने खुद के प्रोडक्ट बनाने की दिशा में काम करना चाहिए. उन्होंने बताया कि बीते दो दशकों में भारत ने सॉफ्टवेयर क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है, लेकिन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दौर है, जो सर्विस सेक्टर की नौकरियों को प्रभावित कर रहा है.

नई ऊर्जा की दिखी झलक
डॉ. चौधरी ने छात्रों से अपील की  है कि वे कोर इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में दोबारा लौटें, जैसे मशीन डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन हो सके. उन्होंने कहा कि असली विकास तभी होगा जब देश के युवा उत्पाद निर्माण में रुचि लें. कार्यक्रम में इसरो के पूर्व प्रमुख और संस्थान के चेयरमैन डॉ. के. सिवन, आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर डॉ. हिमांशु राय और आईआईटी इंदौर के डायरेक्टर प्रो. सुहास जोशी भी मौजूद रहे. पूरे समारोह में एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास की झलक दिखाई दी.

ये भी पढ़ेंः Restart Memu Train: छत्तीसगढ़वासियों के लौटे पुराने दिन! लॉकडाउन के बाद इन रेलवे स्टेशनों पर फिर होगी चहल-पहल

 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}