trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12542948
Home >>इंदौर

इंदौरवासियों को आज मिलेगी बड़ी सौगात, सफर होगा आसान, लोग जल्दी पहुंचे ऑफिस

Indore News: इंदौर को आज से 10 और नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने जा रही हैं, जिससे इंदौर के लोगों को शहर के एक हिस्से दूसरे हिस्से में जाने में आसानी होगी. 

Advertisement
इंदौर में 10 नई इलेक्ट्रिक बसें होगी शुरू
इंदौर में 10 नई इलेक्ट्रिक बसें होगी शुरू
Arpit Pandey|Updated: Dec 04, 2024, 09:11 AM IST
Share

इंदौर में फिलहाल 40 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं, लेकिन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए शहर में 10 और नई बसें चलाने का फैसला किया गया था, जिसकी शुरुआत आज से होने जा रही है. इंदौर शहर में आज से 10 नई इलेक्ट्रिक बसें शुरू होने जा रही हैं, जिसके बाद शहर में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 50 हो जाएगी. इंदौर में यह बसें सीटी रूट और बीआरटीएस मिलाकर चलाई जाएंगी. जो शहर के लिए बड़ी सौगात है. 

इंदौर में इस रूट पर चलेगी 10 नई बसें 

इंदौर में शुरू होने वाली 10 नई इलेक्ट्रिक बसें राजवाड़ा से लेकर तेजाजी नगर और भंवरकुआं के रूट पर संचालित की जाएगी. आज दोपहर 2 बजे से इन बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह बसें दक्षिण भारत के त्रिची शहर से आई हैं. जिनकी सबसे खास बात यह है कि गड्‌ढों और स्पीड ब्रेकर पर यह बिल्कुल स्मूथ तरीके से उतरती हैं, जिससे इसमें झटके बिल्कुल भी नहीं लगते हैं. जिस तरह से सस्पेंशन वॉल्वो बस में एयर सस्पेंशन होता है, उसी तरह इन बसों में भी एयर सस्पेंशन होगा, जबकि सीटें भी गद्देदार और बैठने में बेहद आरामदायक होंगी. 

ये भी पढ़ेंः लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे का चौंकाने वाला खुलासा; पाकिस्तान से था संपर्क

6 घंटे में चार्ज होती है एक बस 

इन इलेक्ट्रिक बसों की खासियत यह है कि यह 6 घंटे में चार्ज होती हैं, लेकिन एक बार फुल चार्ज होने पर यह 300 से 350 किलोमीटर तक का सफर तय करती हैं, ऐसे में एक बार की चार्जिंग में यह बसें दिनभर शहर में संचालित की जा सकती है, अगर बस को सिंगल चार्जर से चार्ज किया जाता है तो यह 6 घंटे में चार्ज होती हैं, लेकिन डबल चार्जर से यह 3 घंटे में भी फुल चार्ज हो जाती हैं. अधिकारियों के मुताबिक इन बसों का निर्माण सबसे ज्यादा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जो आरामदायक सफर के अलावा बिल्कुल बिना आवाज के चलती हैं, जिससे सफर आरामदायक होता है. 

इंदौर के लोगों को होगा फायदा 

नई इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से इंदौर के लोगों को फायदा होगा और दुकान दफ्तर जाने में आसानी होगी. बस में एसी, जीपीएस, फायर अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, ऑनबोर्ड यूनिट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. ताकि किसी भी आपात स्थिति में हर काम से निपटा जा सके. 

ये भी पढ़ेंः न्य ईयर पर फैमिली या फ्रेंड के साथ करना चाहतें हैं एन्जॉय, देख लीजिए MP की ये 10 जगह

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}