trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12863672
Home >>इंदौर

Indore News-ऑनलाइन गेम बना जानलेवा!, इंदौर में 2800 रुपए हारने पर 13 साल के छात्र ने दी जान

Indore News-इंदौर में एक 13 साल के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. छात्र ऑनलाइन गेम खेलता जिसमें वह 2800 रुपए हार गया था. पैसे हारने के बाद उसे डर था कि परिजनों को पता चलेगा तो वे नाराज होंगे. इसी वजह से उसने तनाव में आकर जान दे दी.   

Advertisement
Indore News-ऑनलाइन गेम बना जानलेवा!, इंदौर में 2800 रुपए हारने पर 13 साल के छात्र ने दी जान
Harsh Katare|Updated: Aug 01, 2025, 04:41 PM IST
Share

MP News-मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 13 साल के छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस जांच में पता चला कि छात्र ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलता था, जिसमें वह 2800 रुपए हार गया था. इस बात से वह काफी डर गया था कि परिजनों को पता चलेगा तो वे नाराज होंगे. इसी वजह से तनाव में आकर उसने जान दे दी. 

13 साल का आकलन जैन निजी स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र था. उसके पिता ऑटो पार्ट्स व्यापारी हैं. 

दादा ने फंदे पर लटका देखा
जानकारी के अनुसार, एमआईजी क्षेत्र के अनुराग नगर में रहने वाले छात्र आकलन जैन ने गुरुवार रात सुसाइड कर लिया. सबसे पहले दादा ने उसे फंदे पर लटका हुआ देखा. तुरंत परिजन उसे फंदे से नीचे उताकर डीएनएस अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. 

मां के डेबिट कार्ड को किया था लिंक 
आकलन ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलता था. उसने मां का डेबिट कार्ड गेम से लिंक किया हुआ था. टीआई सीबी सिंह ने बताया कि आकलन के पास बिना सिम वाला मोबाइल था, जो वाई-फाई से जुड़ा हुआ था. उसने गेमिंग आईडी से अपनी मां का डेबिट कार्ड लिंक कर रखा था, जिससे पैसों का ट्रांजेक्शन हुआ. हारने के बाद आकलन ने अपनी मां अपूर्वा को यह जानकारी भी दी थी. लेकिन उसे डर था परिजन इस बात को लेकर उसे डांटेंगे.

7वीं का छात्र का आकलन
परिजनों के डर और डांटने के खौफ के चलते उसने इस तरह का कदम उठा लिया. आकलन निजी स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र था. उसके पिता अंकेश जैन ऑटो पार्ट्स व्यापारी हैं. उनकी छोटी ग्वालटोली और देवास नाके पर दुकान हैं. परिवार में उसका एक छोटा भाई भी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है. 

यह भी पढ़े-ना मौत की खबर, ना गिरफ्तारी का सबूत... 2008 से कहां है मालेगांव ब्लास्ट केस का आरोपी रामजी?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Indore News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}