Corona Cases in MP-मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है, यहां मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जून के महीने में यहां लगातार कोरोना मंक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. एक बार फिर से इंदौर में 9 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसने प्रशासन नींद और लोगों में डर बढ़ा दिया है. मंगलवार को 22 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई थी, इनमें से 9 मरीज संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जनवरी से अब तक कुल 57 मरीज मिल चुके हैं. हालांकि सभी होम आइसोलेशन पर ठीक हो रहे हैं.
सबसे ज्यादा चिंता नए वैरियंट XFG ने बढ़ा दी है. मध्यप्रदेश में XFG वैरिएंट के भी केस रिपोर्ट किए. प्रदेश में भी इस नए वेरिएंट के 6 मामले सामने आए हैं। ग्वालियर में कोरोना के 6 नए केस मिले हैं, इनमें दो डॉक्टर भी शामिल हैं. ये वैरियेंट वैक्सीन या नेचुरल इम्यूनिटी के असर को कम कर सकता है। इसके लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं.
सावधानियां बरतने के निर्देश
इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षा में मौसम में आए बदलाव, वायरस, इन्फ्लुएंजा से संबंधित बीमारियों की समीक्षा की गई. संभागायुक्त दीपक सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में प्रचलित ओमिक्रॉन वायरस के कई वैरिएंट जांच में मिले हैं. इस वैरिएंट में खांसी, गले की खराश जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसलिए विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता है.
व्यवस्था बनाने के आदेश
दीपक सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि जिला एवं विकासखंड स्तर के नगर निकायों के अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और अन्य मेडिकल संस्थानों में उपलब्ध साधनों की समीक्षा जरूर करें. इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में डायग्नोस्टिक, आवश्यक दवाइयां, पीपीए किट, आइसोलेशन बेड, मेडिकल ऑक्सीजन और वेंटिलेटर समर्थित बेड की व्यवस्था भी रहे.
मास्क पहनने की अपील
जांच में ओमिक्रॉन वायरस के कई वैरिएंट की पुष्टि हुई है. लोगों से अपील की गई है कि वे अपने और लोगों के हित में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हाथ धोने संबंधी व्यवहार को जीन का अंग बनाएं और सार्वजिनक जगहों पर ज्याद रुके नहीं. इसके साथ ही बीमार व्यक्ति, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम रखने वाले व्यक्ति भीड़-भाड़ वाले स्थानों और कम हवादार वाली जगहों पर जाने से बचें. बाहर जाते समय मास्क का इस्तेमाल करें. लक्षण दिखने पर तुरंत अपनी जांच कराएं.
यह भी पढ़े-35 की मोहब्बत, 17 का निशाना…घर के बाहर महिला का सीन, MP में ‘निकाह धरना’ वायरल!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!