Indore News: इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या का जून महीने में एक नया रिकॉर्ड बना है. यहां एक दिन में यात्रियों की संख्या 13 तक पहुंची है. जून के महीने में 4 दिन ऐसे निकले जब इंदौर एयरपोर्ट से एक ही दिन में 13 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया. जबकि हर दिन के हिसाब से यात्रियों की संख्या औसत 12 हजार 500 रही. बताया जा रहा है कि यह इंदौर एयरपोर्ट और शहर के लिहाज से अच्छी बात है, क्योंकि इससे हवाई कनेक्शन और मजबूत होगा. वहीं एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या के चलते अब यहां प्लाइट्स की संख्या में भी इजाफा हो सकता है.
इंदौर में 13 हजार तक पहुंची संख्या
इंदौर एयरपोर्ट पर एक दिन में यात्रियों की संख्या 13 हजार तक पहुंच गई. 1 जून के बाद 3, 6 और 15 जून को 13 हजार से ज्यादा यात्रियों ने इंदौर एयरपोर्ट से अलग-अलग लोकेशन के लिए फ्लाइट पकड़ी, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है, वहीं फरवरी से यहां हर दिन औसत 12 हजार 500 से ज्यादा यात्री लगातार सफर कर रहे हैं, फिलहाल इंदौर एयरपोर्ट से एक दिन में 94 फ्लाइट आती और जाती हैं, लेकिन जिस तरह से यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, उससे अब यहां प्लाइट्स की संख्या 100 तक हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः MP में यहां बनेगी 200 फीट चौड़ी सड़क, परमानेंट खत्म होगा जाम का झाम!
बताया जा रहा है कि यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद इंदौर एयरपोर्ट पर सुविधाओं में भी विस्तार किया जाएगा, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में यात्रियों की और फ्लाइट की संख्या को देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन ने उस हिसाब से तैयारियां शुरू कर दी हैं. फिलहाल यहां 18 एटीआर और इंटरनेशनल फ्लाइटों का आना जाना होता है, अभी ओल्ड टर्मिनल और वर्तमान टर्मिनल से फ्लाइट्स चलती हैं, लेकिन अगले कुछ महीनों में एक और टर्मिनल की शुरुआत यहां की जा सकती है. खास बात यह है कि इस दौरान कुछ बड़ी फ्लाइट यहां निरस्त भी हुई हैं, लेकिन इसके बाद भी यात्रियों की संख्या में इजाफा होना इंदौर एयरपोर्ट के लिए अच्छी बात मानी जा रही है.
इंदौर एयरपोर्ट के लिए यात्रियों के नजरिए से यह सीजन बहुत अच्छा रहा है. यहां लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, जबकि आने वाले समय में नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स की भी संख्या बढ़ेगी, बता दें कि पिछले 5 सालों में इंदौर एयरपोर्ट में 10 नए सेक्टर जुड़े हैं, जिससे यहां 35 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है. इंदौर एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या से आने वाले समय में और मजबूती मिलेगी. (सोर्स दैनिक भास्कर)
ये भी पढ़ेंः MP में आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी तूफान के साथ होगी जोरदार बारिश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!