Indore Airport News: इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एक बार फिर यात्री सुविधाओं की राष्ट्रीय रैंकिंग में पिछड़ गया है. एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) की सर्वे के अनुसार, जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही के लिए जारी ASQ (एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी) सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट चौथे स्थान पर रहा है. जबकि बीते साल की अंतिम तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में यह देशभर में दूसरे स्थान पर था. इस बार त्रिची, गोवा और कोलकाता एयरपोर्ट ने इंदौर को पीछे छोड़ दिया.
इस साल की पहली तिमाही की रिपोर्ट से यह भी साफ हुआ कि बीते कुछ महीनों में सुधार के बावजूद इंदौर एयरपोर्ट अपनी पुरानी रफ्तार बनाए रखने में खरा नहीं उतरा. आपको बता दें कि जनवरी से मार्च 2024 की तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट 12वें पायदान पर था. उसके बाद लगातार मेहनत और नई व्यवस्थाओं के चलते पिछली तिमाही में रैंकिंग सुधरी थी, लेकिन ताजा रिपोर्ट ने प्रबंधन की चिंता फिर बढ़ा दी है.
इन सुविधाओं का विस्तार
पिछले वर्ष की अंतिम तिमाही में इंदौर हवाई अड्डा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर था. एक बार शीर्ष स्थान पर रहने के बावजूद, इंदौर हवाई अड्डे को यात्री सुविधाओं में अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए संघर्ष करना पड़ा. हाल ही में जारी हवाई अड्डा सेवा गुणवत्ता सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, 4.94 स्कोर के साथ, त्रिची हवाई अड्डे ने पहला स्थान हासिल किया, इसके बाद गोवा दूसरे और कोलकाता तीसरे स्थान पर रहा. इंदौर हवाई अड्डा इस साल की पहली तिमाही के दौरान यात्री सुविधाओं के मामले में उम्मीदो खरा नहीं उतर पाया है.
सुविधाओं में होंगे सुधार?
लोकल स्तर पर भी यह रिपोर्ट चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इंदौर एयरपोर्ट को मध्य भारत का सबसे भरोसेमंद एयरपोर्ट माना जाता है. यात्रियों को उम्मीद है कि अगली तिमाही तक यह एयरपोर्ट देश में फिर से टॉप पोजिशन हासिल करेगा. वहीं, एयरपोर्ट प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले महीनों में तकनीकी और सुविधा स्तर पर और भी सुधार देखने को मिलेगा.
2023 में पहले नंबर था
दरअसल, एक साल में तीन बार तिमाही रेटिंग 4 बार जारी होती है. वहीं साल में एक बार वार्षिक रेटिंग जारी होती है. साल 2023 की रेटिंग में इंदौर एयरपोर्ट देश के 15 एयरपोर्ट में पहले नंबर पर था. 2023 के जनवरी से मार्च में तीसरे नंबर, अप्रैल से जून तिमाही में पहले नंबर और जुलाई से सितंबर में इंदौर दूसरे नंबर पर था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!