Bhopal Helmet News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्धिक राजधानी इंदौर के लोगों के लिए अहम खबर है. क्योंकि दोनों शहरों में आज से बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा. इसके आदेश इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह और भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से जारी कर दिए हैं. प्रशासन के आदेश में पेट्रोल पंप संचालकों के सख्त हिदायत दी गई है कि अगर कोई गाड़ी पर बिना हेलमेट के हैं और पेट्रोल मांगता है तो उसे पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. खास बात यह है कि दोनों शहरों के कलेक्टर ने एक-एक टीम का गठन भी किया है जो आकस्मिक निरीक्षण और वैधानिक कार्रवाई करने के लिए स्पष्ट रहेगी. ऐसे में दोनों शहरों के लिए यह जरूरी है कि वह घरों से हेलमेट पहनकर ही निकले क्योंकि ऐसा नहीं करने पर उन्हें पेट्रोल नहीं मिल सकता है.
इंदौर-भोपाल से शुरुआत
बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने के लिए हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सड़क सुरक्षा समिति की तरफ से बाइक चालकों के लिए हेलमेट और कार चालकों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य किया था, इसके निर्देश भी सभी प्रशासनिक कर्मचारियों को दिए गए थे. जिसके बाद इंदौर और भोपाल प्रशासन ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि लोगों को अब हेलमेट लगाना जरूरी है. माना जा रहा है कि धीरे-धीरे यह रूल एमपी में सभी जिलों में लागू किया जाएगा. क्योंकि अभी भी हेलमेट को लेकर लोग लापरवाही बरतते हैं, जिससे कई बार बड़ी घटनाएं होती हैं, जिसके गंभीर परिणाम होते हैं.
ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया के निशाने पर थे कमलनाथ ? क्यों संसद में जमकर लगे ठहाके
इंदौर-भोपाल में बढ़ी डिमांड
इंदौर और भोपाल में जैसे ही हेलमेट को अनिवार्य किया गया तो दोनों शहरों में हेलमेट की डिमांड में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. इंदौर और भोपाल जिले की राजस्व सीमा में यह आदेश मान्य होगा, आज यानि 1 अगस्त से यह नियम सभी पेट्रोल पंप संचालकों को फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं. दोनों शहरों में दुकानदारों का कहना है कि आम दिनों की अपेक्षा लोग ज्यादा पहुंच रहे हैं और हेलमेट खरीद रहे हैं.
प्रशासन का कहना है कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट लगाना इंसान के लिए जरूरी है, क्योंकि इससे कई घटनाएं रुकती है और एक्सीडेंट की स्थिति में आपका सिर सुरक्षित रहता है जो आपके लिए सबसे जरूरी होता है. फिलहाल भोपाल और इंदौर में इसका क्या असर होता यह देखना दिलचस्प होगा. लेकिन प्रशासन का यह आदेश आते ही हेलमेट की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है. लेकिन प्रशासन की तरफ से यह अपील भी की गई है कि लोग हेलमेट अच्छी क्वालिटी का ही खरीदें क्योंकि यह भी जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः उज्जैन में सड़कों पर उतरी भीड़, सिक्स लेन रोड का किया विरोध, कहा-नहीं चाहिए विकास
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!