Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अगस्त से लागू कलेक्टर के आदेश के बाद बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. इसी दौरान एक पंप पर जब दो बाइक सवारों को रोका गया तो उन्होंने कर्मचारियों को चाकू दिखाकर धमकाया और पेट्रोल पंप में आग लगाने की कोशिश की. जिसके बाद कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: Jabalpur News: फर्जी पासपोर्ट के साथ 10 साल से जबलपुर में रह रहा था अफगानी नागरिक, ATS ने धर दबोचा
जानिए पूरा मामला
दरअसल, इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप पर जब दो बाइक सवार पेट्रोल भरवाने पहुंचे तो पंप कर्मचारियों ने हेलमेट न पहनने की वजह से बाइक में पेट्रोल भरने से मना कर दिया. यह सुनते ही बाइक सवार अपना आपा खो बैठा और गुस्से में पंप कर्मचारी को चाकू दिखाकर धमकाने लगे और पेट्रोल की टंकी में आग लगाने की भी कोशिश की. लेकिन कर्मचारियों ने इस घटना को होने से रोक लिया और मौके पर ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी.
पेट्रोल पंप को सील करने का आदेश
वहीं बता दें कि जिला प्रशासन ने बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने के आदेश का पालन नहीं करने पर दो पंपों को सील कर दिया. और जांच के बाद पता चला कि मरीमाता चौराहा स्थित शुक्ला परिवार के पंप पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. बिना हेलमेट के वाहन चालक को पेट्रोल दिया जा रहा था. और पंप पर कोई सूचना बोर्ड भी नहीं है. जिसके कारण लोग स्थिति का फायदा उठा रहे हैं. जिले की राजस्व सीमा में बिना हेलमेट के पंप पर आने वाले किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल नहीं देने का आदेश जारी किया गया है. जिन पेट्रोल पंप संचालकों ने इस नियम का पालन नहीं किया, उन्हें सील करने का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Satna News-कांग्रेस पूर्व विधायक की पत्नी पर मामला दर्ज, नौकरानी की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा
कई जगहों पर इस नियम के तहत पंपों पर रस्सियां लगा दी गई हैं ताकि लोग इस नियम का उल्लंघन न कर सकें. हालांकि, हेलमेट पहने लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. वाहन चालकों की मदद के लिए कुछ युवा किराए पर हेलमेट भी दे रहे हैं ताकि काम पर जाने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो. और हेलमेट के बदले 10 से 20 रुपये भी ले रहे हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!