MP News-इंदौर में एक बीजेपी नेता की मां की अस्थियों का कलश ट्रेन में बदमाश ने चोरी कर लिया. तभी अचानक बीजेपी नेता देवेंद्र ईनाणी की नींद खुल गई और उन्होंने बदमाश को रंगे हाथों पकड़ लिया. सही समय पर नींद खुलने पर उन्होंने कलश चोरी होने से बचा लिया. देवेंद्र ईनाणी इंदौर की विधानसभा एक में बीजेपी के मीडिया प्रभारी हैं. 20 जुलाई को वह हरिद्वार जाने के लिए लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से ऋषिकेश के लिए परिवार के 8 लोगों के साथ रवाना हुए थे.
20-21 जुलाई की रात को यह घटना करीब 4 बजे मुरैना से आगरा कैंट के बीच हुई.
परिवार के साथ सवार थे
देवेंद्र ईनाणी ने बताया कि मैं और परिवार ट्रेन की एस-2 बोगी में सवार था. धटना 20-21 जुलाई दरमियानी रात करीब 8 बजे मुरैना से आगर कैंट के बीच हुई. बदमाश एस-4 बोगी से अंदर घुसा. वहां वारदात करके वह एस-1 बोगी में चला गया. वहां चोरी करने के बाद एस-2 में आया और वॉशरूम में सामान निकालने के बाद पर्स वहीं फेंक दिए. इसके बाद हमारे पास आया.
मां की अस्थियां को झोला उठाया
देवेंद्र ने बताया उसने मेरे पास रखे मां की अस्थियों का झोला निकाला और लेकर जाने लगा. इतने में मेरी नींद खुली तो मैंने उसे पकड़ लिया. हल्ला होते ही आसपास के लोग भी जाग गए. उन्होंने उसकी पिटाई भी कर दी. वॉशरूम में दो खाली पर्स पड़े हुए थे. वहीं बदमाश ने एक मोबाइल ट्रेन से बाहर फेंक दिया था.
ग्वालियर का रहने वाला था बदमाश
चोर की पिटाई और हल्ला सुनकर ट्रेन में कई लोग इकट्ठा हो गए. पूछताछ में उसने बताया कि वह ग्वालियर का रहने वाला है. इसके बाद आगरा जीआरपी को सुपुर्द किया गया. जिस पेसेंजर का मोबाइल बदमाश ने ट्रेन से फेंका था, उन्होंने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बदमाश को पुलिस के हवाले करने के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र ईनाणी हरिद्वार के लिए रवाना हुए.
यह भी पढ़े-90 साल का ससुर बना बैल, 60 साल की बहू जोत रही खेत, जानिए 'मदर इंडिया' की असली कहानी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!