Bajarbattu Shobha Yatra Indore - इंदौर से एक फोटो सामने आई है जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बीजेपी के बड़े सीनियर नेता और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री साधु के भेष में दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में मंत्री जी को पहचानना मुश्किल है, लेकिन ध्यान से देखने पर समझ आ जाएगा कि ये कोई और नहीं बल्कि कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) है. कैलाश विजयवर्गीय बजरबट्टू सम्मेलन में फलहारी बाबा के गेटअप में पहुंचे है.
साधु बने विजयवर्गीय
दरअसल, मंगलवार रात को रंगपंचमी की पूर्व संध्या बजरबट्टू सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिससे पहले एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इसमें इस बार कैबिनेट मंत्री कैलास विजयवर्गीय श्री पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा का गेटअप लेकर शामिल हुए. कैलाश विजयवर्गीय के बाबा वाले गेटअप की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
हर साल अलग-अलग गेटअप
कैलाश विजयवर्गीय हर साल बजरबट्टू के उत्सव में अलग-अलग कॉस्ट्यूम में दिखते हैं. दौर में अपने कार्यकर्ताओं की मांग पर विजयवर्गीय हर बार अलग-अलग तरह के गेटअप लेते हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि उन्हें मेकअप करने में दो-तीन घंटे लग जाते हैं और फिर लोगों को यह पहचान करनी होती है कि इस बार उन्होंने किसका गेटअप लिया है. गेटअप का अंदाजा लगा लेने वालों को ढाई लाख रुपये का इनाम भी मिलता है.
त्योहारों का शहर है इंदौर
बजरबट्टू सम्मेलन से पहले कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर तो त्योहारों का शहर है, यहां रंग पंचमी बहुत मस्ती और उत्साह के साथ मनाई जाती है. मुझे नहीं लगता है कि दुनिया में कहीं और इस तरह का रंग पंचमी उत्सव मनाया जाता होगा. पूरा शहर ही मानों सड़कों पर उतर आता है, लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, जबिक कोई किसी को पहचानता तक नहीं. फिर भी सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं.
जनता को समर्पित शोभायात्रा
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये शोभयात्रा इंदौर की जनता को समर्पित है. कार्यकर्ताओं ने मुझे पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा बनाया है. मैं हमेशा कहता हूं कि साल के 364 दिन मैं कार्यकर्ताओं से कहता हूं. आज का एक दिन मैं जो कार्यकर्ता कहते हैं, वह करता हूं.
यह भी पढ़े-सब्जी खरीदने जा रहा था युवक, अचानक जेब में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट, फट गया प्राइवेट पार्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!