Indore Crime News: इंदौर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ है. जिस बहू को सास अपने बुढ़ापे का सहारा मानती थी, उसी बहू ने अपनी सास की हत्या कर दी. इंदौर के विजयनगर इलाके में हुई इस हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि केवल पारिवारिक विवाद की वजह से बहू ने इतना बड़ा कदम उठाया है. पुलिस ने बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
इंदौर के विजयनगर का मामला
मामला इंदौर के विजयनगर क्षेत्र के श्रीराम नगर का बताया जा रहा है. यहां 45 साल की गोमती चौधरी का शव घर के बाथरूम में पति कौशल चौधरी ने पड़ा देखा था, जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना तुरंत ही पुलिस और दूसरे लोगों को दी. बताया जा रहा है कि उनके गले पर निशान थे और सिर से भी खून बह रहा था. परिवार को लोगों ने आरोप लगाया है कि सास गोमती की उसकी ही बहू नेहा ने हत्या की है. क्योंकि रविवार को जब ससुर कौशल और नेहा का पति संदीप घर से बाहर गए थे, तब घर में दोनों सास-बहू अकेली थी. इसी दौरान यह घटना हुई है. जिसके बाद पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः राजा रघुवंशी हत्याकांड में प्रॉपर्टी डिलर की एंट्री, गायब किया था सोनम का काला बैग!
सास-बहू में होता था विवाद
बताया जा रहा है कि सास-बहू में अक्सर विवाद होता रहता था, पिछले दो-तीन दिनों से भी दोनों में विवाद हो रहा था, जहां शनिवार की शाम को सास छत पर सुसाइड करने के लिए भी पहुंच गई थी, तब परिवार के दूसरे सदस्यों ने उसे रोक लिया था, जबकि भोपाल में नेहा के मायके में फोन करके उसे इंदौर से वापस ले जाने के लिए फोन किया गया था. जिसके बाद नेहा के परिवार से एक दो दिन में आने की बात कही गई थी. लेकिन रविवार की शाम को मामला इतना बढ़ गया कि इतना बड़ा कांड हो गया.
बताया जा रहा है कि मृतक गोमती के बेटे संदीप और भोपाल की रहने वाली नेहा की शादी एक साल पहले ही हुई थी. लेकिन कुछ समय से ही विवाद शुरू हो गया है. गोमती के पति कौशल का कहना है कि बहू नेहा कई बार जान देने की धमकी भी परिवार को देती थी, जबकि अब इतना बड़ा काम हो गया. इंदौर के विजयनगर थाने की तरफ से मामले की जांच की जा रही है.
इंदौर से जी मीडिया की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः लोहे की पेटी में लाल सूटकेस और उसमें सीमेंट में सनी लाश, रायपुर पुलिस के उड़े होश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!