Chandrasekhar Ravana News: इन दिनों एकबार फिर से मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली डॉक्टर रोहिणी घावरी सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. दलित समाज के नेता के रूप में पहचाने जाने वाले चंद्रशेखर को लेकर डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने चंद्रशेखर को सच्चा आंदोलनकारी समझकर साथ दिया था, लेकिन बदले में उन्हें धोखा मिला. दरअसल, डॉक्टर रोहिणी खुद भी दलित समुदाय से आती हैं और स्विट्जरलैंड में पीएचडी कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें चंद्रशेखर को रोते हुए देखा जा सकता है. हालांकि बाद में वो वीडियो हटा दिया गया. इसी वीडियो के साथ रोहिणी ने लिखा था कि उन्होंने भरोसे में आकर बहुत बड़ी गलती कर दी. अब वो किसी भी पुरुष पर भरोसा नहीं कर पाएंगी. उनका कहना है कि वो अब समाज और देश के लिए ही काम करेंगी, क्योंकि निजी रिश्तों में उन्हें सिर्फ दर्द और धोखा मिला. रोहिणी का यह वीडियो और उसके साथ लिखा गया संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.
एक औरत को धोखा दे कर दूसरी के पास जाना दूसरी को धोखा देके तीसरी के पास जाना यह नामर्दों की निशानी है !!
जिसके ख़ून में धोखेबाज़ी ग़द्दारी हो वो समाज का सगा क्या होगा !!
दलित समाज का अब तक का सबसे कलंकित नेता है इससे पहले इतना नीच कोई नहीं था !!
बहुजन आंदोलन का कलंक !!
— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) June 8, 2025
रोहिणी ने लगाए आरोप
डॉक्टर रोहिणी घावरी ने आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर ने अपने शादीशुदा होने की बात उनसे छुपाई थी. अगर उन्हें पहले यह पता चल जाता तो वे इस रिश्ते में कभी नहीं आतीं. रोहिणी ने यह भी दावा किया कि चंद्रशेखर ने कई और लड़कियों को भी इसी तरह धोखा दिया है और उनके जज्बातों से खिलवाड़ किया है. यह मामला सिर्फ एक निजी धोखा नहीं, बल्कि एक सामाजिक नेता की दोहरी छवि को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सच्चाई पहले सामने आ जाती, तो और भी लड़कियों की जिंदगी बर्बाद होने से बच जाती.
ये नीच आदमी इस कलंक के साथ मरेगा इसने बहुजन आंदोलन के नाम पर अपनी ही दलित समाज की बहन बेटियों की इज़्ज़त मान सम्मान के साथ खेला !! महापुरुषों के पवित्र आंदोलन के लायक़ नहीं यह !! पिछले 10 सालों में समाज का एक अच्छा काम नहीं किया इसने ना कभी कर पाएगा !!
बीजेपी की मेहरबानी से… pic.twitter.com/zy1EC9HJwW— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) June 3, 2025
रोहिणी का छलका दर्द
इस पूरे मामले में रोहिणी का दर्द झलकता है कि किस तरह एक महिला होते हुए उन्हें बार-बार समाज में शर्मिंदगी और आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब भी वह कुछ अच्छा करने की कोशिश करती हैं, लोग उनकी छवि को धूमिल करने लगते हैं. रोहिणी का मानना है कि उन्हें एक लड़की होने की सजा मिल रही है. वह अब पूरी तरह से आंदोलन और समाजसेवा में खुद को समर्पित करना चाहती हैं.
चंद्रशेखर की विक्टिम नंबर 3
एक 12 साल की बच्ची नेहा राजपूत जिससे यह ट्रेन में मिला फिर उसे अपने घर ले आया उस बच्ची को नौकर बना कर रखा खूब शोषण किया उसका बाद में अपने भाई से उसकी शादी करा दी एक बेटा हुआ !!
उस बेटी को इतना प्रताड़ित किया की वो इनके घर से भाग गई छुप के रहने लगी अब… pic.twitter.com/5oTGBQJPcB— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) June 4, 2025
कौन हैं रोहिणी घावरी?
रोहिणी घावरी मूल रूप से इंदौर, मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. उनके पिता सफाई कर्मचारी हैं. उन्होंने 2019 में तब सुर्खियां बटोरी थीं जब मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें 1 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी थी. वह कई बार संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और भारतीय दलितों की स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खुलकर बोल चुकी हैं. अब वही रोहिणी एक सामाजिक नेता की असलियत उजागर करने का बीड़ा उठा रही हैं, जो दलितों की आवाज बनने का दावा करते हैं. (सोर्सः भास्कर)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!