Indore NHAI Project: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पश्चिमी रिंग रोड़ बनाने के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है. उसके लिए किसानों को भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. जिसकी राशि 600 करोड़ रुपए से बढ़ाकर एक हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है. आपको बता दें कि यह पश्चिमी रिंग रोड़ इंदौर और धार जिले के इलाकों से होकर गुजरेगा.
मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर की तीन तहसीलों के किसानों को लगभग 795 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी. वहीं धार जिले की पीथमपुर तहसील में लगभग 200 रुपए करोड़ रुपए किसानों के खाते में दिए जाएंगे. इस मुआवजा राशि के लिए मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
निजी जमीन का सर्वे और मैपिंग
आपको बता दें कि पश्चिमी रिंग रोड़ को लेकर इंदौर में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद सरकार की तरफ से किसानों को मुआवजा देने का ऐलान किया गया. वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया, जिसके बाद किसानों ने अपना विरोध समाप्त हो गया. वहीं अब भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने निजी जमीन का सर्वे और मैपिंग भी शुरू कर दी गई.
64 किमी का पश्चिमी रिंग रोड
दरअसल, इस पश्चिमी रिंग की लंबाई 64 किमी बताई जा रही है. इसके लिए इंदौर और धार जिले के किसानों की 570.5678 हेक्टेयर भूमि जमीन को शामिल किया गया है, जिसमें 98.5133 हेक्टेयर जमीन सरकारी की बताई जा रही है. NHAI के इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर सुमेश बांझल ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले मुआवजे का सर्वे इंदौर कलेक्टर की गाइडलाइन के अनुसार ही किया गया.
1000 करोड़ मिलेगा मुआवजा
उन्होंने आगे बताया कि किसानों की मांग के बाद इन तहसीलों की जमीनों की औसत बिक्री और खरीदी की जांच की गई. फिर उसके बाद फिर से मुआवजा का सर्वे किया गया. पहले इसका मुआवजा 600 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया. लेकिन किसानों के विरोध के बाद मुआवजा बढ़ाकर 1000 करोड़ रुपए कर दिया गया है.
कहां कितना मिलेगा मुआवजा
1. सांवेर तहसील में सबसे अधिक 473 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
2. सांवेर तहसील के नौ गांवों के 512 किसानों को 473 करोड़ रुपये मिलेगा.
3. इंदौर की 3 तहसीलों के 26 गांवों के 998 किसानों को 795 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा.
4. देपालपुर के पांच गांवों के 153 किसानों को 140 करोड़ रुपये
5. हातोद के 12 गांवों के 333 किसानों को 182 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
6. धार जिले की पीथमपुर तहसील में भी लगभग 200 करोड़ रुपये का मुआवजा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!