MP Honeytrap Case: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 61 साल के बुजुर्ग को एक महिला ने अपने हुस्न के जाल में फंसा लिया. महिला ने न सिर्फ बुजुर्ग के अश्लील फोटो और वीडियो बनाए बल्कि उन्हें वायरल करने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांग भी कर डाली. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना इंदौर के कनाड़िया इलाके की बताई जा रही है. पीड़ित बुजुर्ग मकवाना कॉम्प्लेक्स में एक दुकान के मालिक हैं, जिसे किराए पर दिया गया था. इसी दुकान में काम करने वाली वैशाली मनावत नाम की महिला से बुजुर्ग की बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे वैशाली ने उनसे मेलजोल बढ़ाया और फिर 28 नवंबर 2023 को फोन कर मिलने के लिए बुलाया. बहाने से बुजुर्ग को अपनी कार में बैठाया और उज्जैन रोड की ओर ले गई.
महिला ने अश्लील वीडियो
बताया गया कि वैशाली ने उज्जैन दर्शन का बहाना बनाकर रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में कमरा लिया. खाने के बहाने बुजुर्ग को बाहर भेजा और इस दौरान कमरे में मोबाइल से रिकॉर्डिंग चालू कर दी. खाना खाने के बाद बुजुर्ग बेहोश हो गए, जिसके बाद महिला ने आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. होश में आने के बाद बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया गया.
50 लाख रुपये की मांग की
इतना ही नहीं, महिला ने फोन पर धमकी भी दी कि अगर उसकी बातें घरवालों को नहीं बताईं गईं, तो वह खुद उनके परिवार को सबकुछ बता देगी. बुजुर्ग ने जब अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए अपनी असमर्थता बताई, तब भी वैशाली ने ब्लैकमेलिंग बंद नहीं की. उसने बुजुर्ग से सीधे 50 लाख रुपये की मांग रख दी और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वीडियो वायरल कर देगी.
स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट हुआ
इस दबाव में आकर बुजुर्ग ने वैशाली से 19 लाख रुपये में समझौता किया. 17 जनवरी 2024 को दोनों के बीच 500 रुपये के स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट हुआ. कुछ पैसे नकद और कुछ चेक से दिए गए. बुजुर्ग ने वैशाली से कहा कि वीडियो उसके भाई के मोबाइल में है और वो उन्हें डिलीट कर देगी, लेकिन इसके बाद भी महिला ने ब्लैकमेलिंग जारी रखी.
दोबारा 11 लाख की डिमांड
पीड़ित का आरोप है कि 5 लाख रुपये और मांगे गए, जो उन्होंने दे दिए. फिर वैशाली ने दोबारा 11 लाख की डिमांड रख दी. इस बार बुजुर्ग ने पुलिस से मदद मांगी और सारी आपबीती बताई. पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर जांच की और महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है. (सोर्सः हिंदुस्तान)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!