Indore Kanadia Area: इंदौर में प्रशासन की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद प्रशासन नींद से जागा. इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र में बिना अनुमति के ही 24 से ज्यादा स्पीड ब्रेकर बना दिए थे. बताया जा रहा है कि इसके चलते बाइक से लौट रही एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद इलाके में इन स्पीड ब्रेकरों को लेकर विरोध तेज हो गया, जिसके बाद प्रशासन ने इन ब्रेकरों को हटा दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि इतने सारे स्पीड ब्रेकर की जरूरत नहीं थी. हादसा हुआ तो एक्शन में आया प्रशासन और स्पीड ब्रेकर हटाने शुरू कर दिए गए.
इंदौर में महिला की हुई थी मौत
दरअसल, इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र में 24 स्पीड ब्रेकर बने हुए हैं, यह स्पीड ब्रेकर बिना अनुमति के बनाए गए थे, मंगलवार को आरती नाम की एक महिला अपने पति के साथ बाइक से जब घर लौट रही थी, तो अचानक से कुत्तों ने उसका पीछा शुरू कर दिया, जिससे पति ने बाइक की रफ्तार तेज कर ली, लेकिन जैसे ही वह इन स्पीड ब्रेकरों से गुजरी तो एक बाद एक बने इन स्पीड ब्रेकरों पर महिला फिसल गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तुरंत ही गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला यूपी के ललितपुर की रहने वाली बताई जा रही है जो इंदौर के ज्ञानसागर अपार्टमेंट में पति के साथ रहती थी.
ये भी पढ़ेंः पत्नी की धमकी से कांपा पति, रोते हुए थाने में पहुंचा, बोला-बस मुझे जिंदा छोड़ दे बस!
बताया जा रहा है कि शुरुआत में यह मामला कुत्तों के काटने का बताया गया था, लेकिन जब मामले में जांच हुई थी तो उसके सिर में चोट लगने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई और जांच शुरू की गई. वहीं इस घटना के बाद इंदौर नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और फिर स्पीड ब्रेकर हटाए गए.
कनाडिया क्षेत्र में बने थे स्पीड ब्रेकर
यह स्पीड ब्रेकर इंदौर के कनाडिया क्षेत्र में आने वाले गोल्फ ग्रीन टाउनशिप क्षेत्र में बने थे. जहां 24 से ज्यादा स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे. स्थानीय लोगों की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक 950 मीटर की दूरी में ही मनमाने तरीके से यह स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे. जिसके लिए निगम की स्वीकृति भी नहीं ली गई थी. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई की गई है.(सोर्स दैनिक भास्कर)
ये भी पढ़ेंः इस दुल्हन के चक्कर में दूल्हे होते हैं कंगाल, कैसे युवा से बुजुर्ग तक सब हुए बर्बाद
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!