Indore Free Bus Travel On Rakshabandhan: रक्षाबंधन 2025 के अवसर पर इंदौर की मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए फ्री बस सेवा का उपयोग कर सकती है. रक्षाबंधन के दिन शहर के सभी बसों में यात्रा मुफ्त किया गया है. महिलाएं 9 अगस्त को किसी भी बस में यात्रा नि:शुल्क कर सकेंगी.
रक्षाबंधन पर इंदौर की महिलाओं को तोहफा
रक्षाबंधन के दिन जहां महिलाएं समय निकालकर अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंचती हैं. ऐसे में उनकी खुशी को और दोगुना करते हुए इंदौर में 9 अगस्त, राखी वाले दिन बस सेवा को मुफ्त किया गया है. महिला शहर में चाहे 1 किमी जाए या फिर 3 किमी, यात्रा के लिए उसे एक भी रुपया नहीं देना होगा. ये फैसला इंदौर की मेयर द्वारा लिया गया है. रक्षाबंधन के दिन महिलाएं जी भरकर शहरी बसों की सेवा का लाभ ले सकती है.
इंदौर में इलेक्ट्रिक बसों की सौगात
वहीं इंदौर शहर को 50 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने वाली है. ये निर्णय अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड बोर्ड बैठक में ली गई. इसी महीने से इंदौर की सड़कों पर 50 नई इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर तौड़ती नजर आएंगी. इसी के साथ पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत, इंदौर को 150 और इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने वाली है. इसके लिए देवास और मुंडला में दो इलेक्ट्रिक बस डिपो बनाए जाने की तैयारी है.
ई-बाइक्स की भी शुरूआत
इसी के साथ इंदौर में ई-बाइक्स सेवा की शुरूआत की जाएगी. ई-बाइक्स के तहत यात्री अपने फाइनल डेस्टिनेशन तक आराम से पहुंच पाएंगे. कई बार यात्री मैट्रो और बस में ट्रैवल करने के बाद अपने फाइनल डेस्टिनेशन तक नहीं पहुंच पाते हैं जिनके लिए उन्हें अलग से रिक्सा या निजी वाहन बुक करना पड़ता है. ऐसे मामलों में शहर में शुरू हो रही ई-बाइक्स सेवा अधिक फायदेमंद साबित होगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं इंदौर की Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! अपने जिले दमोह की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
सोर्स: नई दुनिया