Indore Metro-मध्यप्रदेश के इंदौर में मेट्रो चलने का सपना 13 साल बाद पूरा हो रहा है. सीएमआरएस (कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी) की टीम ने इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हुए अपनी ओके रिपोर्ट दे दी है. इसके बाद मेट्रो के कमर्शियल रन का रास्ता साफ हो गया है. इसी महीने मेट्रो के कमर्शियल रन शुरु किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार इंदौर मेट्रो के कमर्शियल रन को हरी झंडी दिखाने पीएम नरेंद्र मोदी आ सकते हैं.
बता दें कि मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपए तय किया गया है.
मेट्रो चलाने की पूरी तैयारी
अब शहर के लोगों के मेट्रो में सफर करने में अब किसी तरह की कोई बाधा नहीं बची है. यात्रियों के लिए मेट्रो चलाने के लिए मेट्रो प्रबंधन ने तैयारी पूरी कर ली है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि इस महीने कब से कमर्शियल रन शुरू होगा. सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के पांचो मेट्रो स्टेशन पर स्टाफ, टिकट काउंटर सहित अन्य इंतजाम भी हो चुके हैं..
24-25 मार्च को हुआ था निरीक्षण
सीएमआरएस ने 24-25 मार्च को मेट्रो का तीसरा और अंतिम निरीक्षण किया था. इस निरीक्षण के बाद मेट्रो को हरी झंडी दे दी. फिलहाल मेट्रो सुपर कॉरिडोर पर गांधी नगर से टीसीएस चौराह तक 6 किमी हिस्से में दौड़ेगी. सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर3, 4, 5 और 6 सहित कुल पांच स्टेशन आएंगे. इन स्टेशनों के बीच ट्रेन को न्यूनतम और अधिकतम गति से चलाकर देखा जा चुका है.
कितना रहेगा किराया
बता दें कि मेट्रो के कॉमर्शियल रन के दौरान 15 से 30 मिनट के अंतराल पर एक मेट्रो कोच सेट का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही यात्रियों की संख्या के आधार पर इस समय को बढ़ाया या घटाया जा सकेगा. वहीं मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपए तय किया गया है. अधिकारियों के अनुसार कॉमर्शियल रन के दौरान मेट्रो प्रबंधन 10 रुपए का प्रमोशनल डिस्काउंट देने की योजना भी बना रहा है.
यह भी पढ़े-2 बच्चों की मां को लड़की से हुआ प्यार! घर छोड़कर हुईं फरार, साथ रहने की खाई कसमें, फिर...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!