trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12774974
Home >>इंदौर

इंदौर के नवदंपती शिलांग में रहस्यमय तरीके से लापता, सीएम मोहन ने मेघालय के सीएम से की बात

Indore News: इंदौर का एक कपल शादी के बाद घूमने के लिए शिलांग गया था, लेकिन यहां वह अचानक लापता हो गए, पिछले तीन दिनों से उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है, परिजनों ने सीएम मोहन यादव से भी मदद की गुहार लगाई है. 

Advertisement
इंदौर का कपल शिलांग में लापता
इंदौर का कपल शिलांग में लापता
Arpit Pandey|Updated: May 28, 2025, 08:57 AM IST
Share

Indore Couple Missing Shillong: इंदौर में एक नवदंपती शादी के बाद घूमने के लिए मेघालय की राजधानी शिलांग गए थे, लेकिन हनीमून के दौरान ही वह अचानक यहां रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए हैं, पिछले तीन दिनों से उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है, घटना के बाद इंदौर से परिजन भी उन्हें खोजने के लिए शिलांग रवाना हो गए हैं, वहीं परिजनों ने मामले में सीएम मोहन यादव से भी मदद की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि कंपल ने एक स्कूटी किराए पर ली थी, लेकिन वह स्कूटी मेघालय के संवेदनशील एरिया में मिली है, जिसके बाद उनकी तलाश और तेज हो गई है. 

असम से पहुंचे थे शिलांग 

इंदौर में रहने वाले राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में ही हुई थी. शादी के बाद वह 20 मई को हनीमून मनाने के लिए नार्थ ईस्ट की तरफ रवाना हो गए थे. वह इंदौर से  बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी गए और फिर मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद वह 23 मई को मेघालय के शिलांग निकल गए थे, शिलांग पहुंचने के बाद वह लगातार परिवार और दोस्तों से संपर्क में थे. लेकिन अचानक उनका संपर्क टूट गया. तब परिजनों को लगा कि शायद नेटवर्क का कोई इशू होगा इसलिए संपर्क नहीं हो रहा है. लेकिन 24 मई के दिन से दोनों के मोबाइल अचानक से बंद हो गए, जिसके बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई. बता दें कि राजा रघुवंशी इंदौर में ट्रांसपोर्ट चलाते हैं. 

सीएम मोहन ने मेघालय के सीएम से की बात 

मामले में सीएम मोहन यादव ने मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा से भी मामले में बात की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा 'इंदौर निवासी नवदम्पत्ति राजा और पत्नी सोनम रघुवंशी के मेघालय घूमने के दौरान शिलांग की ओसरा हिल्स में लापता होने की खबर अत्यंत चिंताजनक है, इस संबंध में मैंने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से बात की है और मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का अनुरोध किया, मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी पुलिस-प्रशासन गंभीरता से नवदम्पत्ति की लोकेशन का पता लगाने के लिए प्रयासरत है, साथ ही हरसंभव सहायता हेतु भी आश्वस्त किया, मैंने मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस मामले में मेघालय प्रशासन से निरंतर संपर्क में रहने और समन्वय हेतु निर्देशित किया है. ईश्वर से प्रार्थना है कि राजा और सोनम सकुशल अपने घर वापस लौटें, हम उनकी सुरक्षित वापसी के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत हैं.'

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में मीडिया पर रोक, फर्जी स्टॉफ का छुपाया जा रहा सच?

शिलांग के संवेदनशील इलाके में मिली स्कूटी

घटना के बाद परिजनों ने शिलांग में संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला, जब उनसे किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हो रहा था तो राजा के बड़े भाई विपिन और सोनम के भाई गोविंद इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे तो पता चला कि उन्होंने घूमने के लिए एक स्कूटी किराए पर ली थी, जो शिलांग के संवेदनशील इलाके ओसरा हिल में मिली है, स्कूटी यहां लावारिस हालत में पड़ी थी, गोविंद ने गूगल मैप की मदद से रेंट पर एक्टिवा देने वाले का पता खोज लिया, तो यह पुष्टि हुई कि दंपत्ति ने स्कूटी किराए पर ली थी और वह ओसरा हिल की तरफ से बढ़े थे. स्थानीय पुलिस का कहना है कि स्कूटी जिस पहाड़ी क्षेत्र में लावारिस मिली है वहां एक ओरसा नाम का रिसॉर्ट है जो स्थानीय अपराधियों का अड्डा माना जाता है. ऐसे में पुलिस ने भी जांच पड़ताल तेज कर दी है. 

परिजनों का कहना है कि दोनों को खोजने में भाषा भी एक समस्या बन रही है, जिससे आसानी से पुलिस की मदद भी नहीं मिल पा रही है. हालांकि मामले में इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने संपर्क किया है, जिसके बाद इंदौर की पुलिस भी शिलांग पुलिस से लगातार संपर्क कर रही है. लेकिन शिलांग के स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस इलाके में स्कूटी मिली है वह बदमाशों के लिए बदनाम रहा है और यहां पहले भी एक दंपत्ति लापता हो चुके हैं, जहां पुलिस भी आसानी से नहीं जाती है. जिससे चिंता और बढ़ गई है. फिलहाल दोनों की तलाश जारी है. (सोर्स-दैनिक भास्कर)

ये भी पढ़ेंः जींस पहनने पर भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, शक के घेरे में पिता भी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}