trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12802860
Home >>इंदौर

इंदौर में राजा रघुवंशी के समर्थन में नया अभियान, मेघालय सरकार से डिमांड, सोनम और राज को...

Raja Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्या केस में शिलांग पुलिस लगातार सोनम समेत दूसरे आरोपियों से पूछताछ कर रही है, इस बीच इंदौर में राजा के समर्थन में एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. 

Advertisement
राजा रघुवंशी के समर्थन में इंदौर में चला नया अभियान
राजा रघुवंशी के समर्थन में इंदौर में चला नया अभियान
Arpit Pandey|Updated: Jun 16, 2025, 01:18 PM IST
Share

Raja Raghuvanshi Case Update: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में शिलांग पुलिस लगातार आरोपी सोनम रघुवंशी और दूसरे आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. इस बीच इंदौर में राजा के समर्थन में एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जहां पोस्टकार्ड लिखकर शिलांग पुलिस को भेजे जा रहे हैं, जिसमें सोनम समेत सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई है. इंदौर से करीब 5 हजार पोस्ट कार्ड लिखकर मेघालय सरकार को भेजे गए हैं, जिसमें आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई है. इससे पहले राजा रघुवंशी के परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला था, जिसमें राजा के भाई ने सोनम के परिजनों से भी पूछताछ करने की मांग की थी, जबकि वह सोनम और राज के नार्कों टेस्ट की मांग भी कर रहे हैं. 

राजा का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग 

दरअसल, इंदौर की माता वसुंधरा सेवा समिति ने राजा रघुवंशी के समर्थन में एक अभियान चलाया है, जिसमें अब तक 5 हजार से भी ज्यादा पोस्ट कार्ड राजा के समर्थन में लिखकर मेघालय सरकार को भेजे गए हैं, जिसमें राजा की हत्या का आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की गई है. मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा के नाम यह पोस्टकार्ड भेजे गए हैं, समिति का कहना है कि इंदौर के एक परिवार ने अपना 30 साल का बेटा खोया है, यह एक बड़ा अपराध है और यह सभी को सबक भी दे रहा है. इसलिए महिलाओं ने आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने के लिए यह पोस्ट कार्ड भेजे हैं, जिसमें सभी ने अपना नंबर भी लिखा है. 

ये भी पढ़ेंः MP के इस जिले में एक साथ एक ही रात में 152 पुलिसवालों का ट्रांसफर, 12 बजे आई लिस्ट

राजा के भाई ने की बड़ी मांग 

वहीं इस बीच राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने भी बड़ी मांग की है, इंदौर के नेहरू पार्क से लेकर मार्च रीगल चौराहे तक एक कैंडल मार्च निकाला गया था, जिसमें बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए थे, सभी ने राजा के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की थी, जिसे इंदौर की कई संस्थाओं का समर्थन भी मिला था. राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम के परिजनों से भी इस मामले में पूछताछ की मांग की है, उनका कहना है कि हत्या के बाद सोनम इतने दिनों तक इंदौर में ही छिपी रही, इसलिए इस मामले में उसके परिजनों से भी पूछताछ की जानी चाहिए, क्योंकि राजा की हत्या एक बड़ी साजिश लग रही है. 

बता दें कि राजा के परिजनों ने मामले में आंदोलन की चेतावनी भी दी है. उनका कहना है कि यह एक बड़ी साजिश है, जिसमें कई लोग शामिल है. राजा के भाई सचिन ने सोनम और राज के नार्कों टेस्ट की मांग की है. फिलहाल मेघालय पुलिस की रिमांड का आज पांचवां दिन है. बताया जा रहा है कि अब तक सोनम और राज कुशवाहा से कई मामलों में पूछताछ हुई है. वहीं आज राजा रघुवंशी के परिजनों ने उसकी तेरहवीं का कार्यक्रम संपन्न कराया है, जिसमें सोनम का भाई भी शामिल होने पहुंचा था. (सोर्स दैनिक भास्कर) 

ये भी पढ़ेंः मूंग की कितनी है MSP, किसानों को मिलेगा इतना पैसा, ये रही रजिस्ट्रेशन की जानकारी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}