Indore Poster News: मध्य प्रदेश का सबसे चर्चित इंदौर राजा हत्याकांड के बाद पूरा शहर डरा सहमा हुआ है. इस केस में पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं राजा रघुवंशी के भाई ने नार्को टेस्ट की भी मांग की है. इसके अलावा शहर में अब एक मुहिम चलाई जा रही है. इसको लेकर पूरे शहर में पोस्टर लगाए गए हैं, जिस पर लिखा है, कि 'बेटियां तो बहुत बचा लीं, अब बेटों को बचाओ' का अभियान जैसा चलाया जा रहा है. इसके अलावा, लोगों ने राजा रघुवंशी को न्याय दिलाने के लिए भी गुहार लगाई है. इससे साफ पता चलता है कि शहर के लोगों में कितना दर्द और गुस्सा है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो शहर में MIG थाने के पास रोटरी पर एक पोस्टर लगा है, जिस पर इंदौर के राजा रघुवंशी और उसके हत्या के आरोपी सोनम, राज कुशवाह की फोटो भी छपी हुई है. इस पोस्टर पर लिखा है. कि 'बेवफा बीवी की खौफनाक साजिश...बेटियां तो बहुतबचा लीं, अब बेटों को बचाओं...राजा रघुवंशी को न्याय दिलाओ न्याय दिलाओ'. इसके अलावा, इस पोस्टर पर निवेदक में लिखा है कि आवाज उठाओ. इस पोस्टर के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है कि यह पोस्टर किसने लगाया है. लेकिन यह पोस्टर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां से गुजरने वाा हर राहगीर इसके बारे में जरूर बात कर रहा है.
मामले में कई बड़े-बड़े खुलासे
आपको बता दें कि 11 मई को इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी के बेटे राजा रघुवंशी की शादी एक सोनम नाम की लड़की से हुई थी. उसके बाद 22 मई दोनों ने हनीमून मनाने के लिए शिलांग जाने की योजना बनाई. उसके बाद राजा अपनी बीवी सोनम के साथ मेघालय की राजधानी शिलांग में हनीमून मनाने के लिए गए थे. लेकिन यह यात्रा एक मर्डर मिस्ट्री के रूप में बदल गई. 2 जून को जब राजा का शव एक गहरी खाई में मिला तो, उसमें कई बड़े-बड़े खुलासे हुए हैं. पता चला कि उसमें उसकी पत्नी सोनम ने ही अपने आशिक राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में पुलिस ने सोनम समेत अन्य 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अब तक 8 लोग हिरासत में बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने हथियार किए बरामद
वहीं पोस्टमार्ट में भी पुष्टि हुई थी, कि राजा रघुवंशी की हत्या किसी तेज धारदार हथियार के हमले से हुई थी. इस मामले में इंदौर और मेघालय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए. हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया गया है. इसके बाद भी मामले में रोजाना नए-नए खोलासे हुए हैं. इसके अलावा, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने नार्को टेस्ट की मांग की है. भाई का कहना है कि इस मामले में पता तो चले कि राजा हत्याकांड की हत्या क्यों हुई थी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!