Indore Shillong Case: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पता चला है कि राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी का अपने ही घर में काम करने वाले राज कुशवाह से अफेयर चल रहा था. राज, उम्र में सोनम से करीब पांच साल छोटा बताया जा रहा है और लंबे समय से उनके घर में काम करता था. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गई थीं कि उन्होंने राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. शिलॉन्ग में हनीमून के बहाने ये कपल वहां गया था, लेकिन इस ट्रिप के पीछे एक सोची-समझी साजिश थी. वहीं मेघालय के डीजीपी एल. नोंग्रांग ने पुष्टि की है कि इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गाजीपुर से हिरासत में ली गई सोनम से पूछताछ जारी है.
लोकल सूत्रों के मुताबिक, सोनम और राज का रिश्ता आसपास के लोगों को पहले से शक के दायरे में लग रहा था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि मामला इतना गंभीर हो जाएगा. मामले की जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की पूरी साजिश पहले से रच ली थी. सोनम का खुद का प्लाईवुड का बिजनेस है और उसी में काम करने वाला राज कुशवाह बिलिंग का काम देखता था. काम के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया. सोनम और राजा की शादी हाल ही में 11 मई को हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद उसने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की योजना बना ली.
नेपाल भागने की फिराक
मिली जानकारी के मुताबिक, राज कुशवाह ने इस साजिश में अपने तीन दोस्तों विशाल चौहान, आनंद और आकाश कुशवाह को भी शामिल किया. इन सभी को गुवाहाटी भेजा गया, ताकि योजना को अंजाम दिया जा सके. जब सोनम और राजा शिलॉन्ग पहुंचे, तो ये तीनों भी वहां पहुंच गए. आरोप है कि उन्होंने किराए की बाइक ली और सोनम की मदद से राजा को शिलॉन्ग के डबल डेकर इलाके तक ले गए, जहां पर राजा की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद सोनम खुद को पुलिस से बचाने के लिए लगातार जगह बदलती रही. वह एक सप्ताह से रात के समय सफर कर रही थी, ताकि पकड़ में न आए. आखिरी बार वह वाराणसी से गोरखपुर की बस में देखी गई थी और वहां से नेपाल भागने की फिराक में थी. हालांकि पुलिस की सतर्कता से वह ज्यादा दूर नहीं जा सकी और उसे दबोच लिया गया.
आखिर क्या था पूरा मामला?
इंदौर की सोनम रघुवंशी ने सिर्फ 28 दिन पहले ही राजा रघुवंशी के साथ सात फेरे लिए थे. शादी 11 मई को हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी, घर में खुशी का माहौल था. सोनम ने सिंदूर लगाया, व्रत किए और 20 मई को पति राजा के साथ हनीमून के लिए शिलॉन्ग रवाना हो गई. लेकिन वहां से जो खबर आई, उसने सभी को हैरान कर दिया. राजा की लाश गहरी खाई में मिली और सोनम गायब हो गई. 17 दिन तक कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन फिर कहानी में बड़ा ट्विस्ट आया. सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से जिंदा पकड़ी गई. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में जो राज खुला, उसने सभी को चौंका दिया.
23 मई की सुबह चेकआउट
मिली जानकारी के मुताबिक, 22 मई को सोनम और राजा शिलॉन्ग के नोंग्रियाट गांव के शिपारा होमस्टे में रुके थे और 23 मई की सुबह 6 बजे उन्होंने चेकआउट किया. इसके बाद से ही दोनों के मोबाइल बंद हो गए थे. 24 मई को मवालखियत से करीब 25 किलोमीटर दूर एक पार्किंग एरिया में उनकी स्कूटी लावारिस हालत में मिली. इसके बाद जंगल में उनका सामान पड़ा मिला और 2 जून को राजा की लाश वेईसावडॉन्ग वाटरफॉल के पास गहरी खाई में मिली. राजा की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से की गई. इस पूरे घटनाक्रम ने इंदौर सहित पूरे देश को हिला कर रख दिया है.
17 दिन की पढ़ें पूरी कहानी
1. 11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी.
2. 20 मई को दोनों हनीमून के लिए शिलॉन्ग गए थे.
3. 22 मई को शिलॉन्ग के नोंग्रियाट गांव के शिपारा होमस्टे में रुके.
4. 23 मई सुबह 6 बजे चेकआउट किया, उसके बाद दोनों के मोबाइल बंद हो गए.
5. 24 मई को उनकी स्कूटी मवालखियत के पास पार्किंग में मिली.
6. 24 मई के बाद जंगल में उनका सामान मिला.
7. 2 जून को राजा की लाश गहरी खाई में मिली.
8. 9 जून को सोनम को गाजीपुर से पुलिस ने हिरासत में लिया.
9. जांच में पता चला कि सोनम और राज कुशवाह का अफेयर था.
10. राज कुशवाह समेत तीन दोस्तों ने हत्या की योजना बनाई और सोनम नेपाल भागने की, लेकिन पकड़ी गई.
इसे भी पढ़ें: शिलांग से लापता सोनम UP में मिली, पुलिस का दावा खुद रची पति राजा की हत्या की साजिश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!