Raja Raghuvanshi Case: शिलांग में लापता हुए इंदौर के राजा रघुवंशी का शव कल जैसे ही उनके घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, जिस बेटे की 21 दिन पहले शादी हुई थी, उसका शव देखकर मां-बाप बेसुध हो गए, रिश्तेदारों ने और आसपास के लोगों का हाल भी बेहाल था, सोमवार को उनका शव शिलांग से इंदौर लाया गया था, जिसके बाद परिजनों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया, बता दें कि राजा का शव शिलांग की पहाड़ियों में बीच खाई में करीब 150 फीट नीचे जाकर मिला था, जबकि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी का अब तक कोई पता नहीं चला है, उनकी तलाश में शिलांग में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है, हालांकि यहां एक सबूत मिला है.
राजा का इंदौर में हुआ अंतिम संस्कार
राजा रघुवंशी के परिजन मंगलवार को उनका शव लेकर इंदौर पहुंचे, जैसे ही यह खबर रिश्तेदारों और पड़ोसियों को लगी तो उनके घर के सामने भीड़ जुट गई. जिसके बाद परिजनों ने रीति रिवाजों से उनका अंतिम संस्कार किया, इस दौरान जिसने भी यह नजारा देखा सबकी आंखें नम थी, क्योंकि जिस बेटे की 21 दिन पहले ही शादी हुई थी, उसका शव देखकर हर कोई रो पड़ा. राजा की मां और उनके पिता को बेटे की मौत की खबर नहीं दी गई थी, लेकिन कल जब शव घर पहुंचा तो वह बेसुध हो गए. क्योंकि 21 दिन पहले जिस घर में खुशियां ही खुशियां थी वहां अचानक से मातम छा गया. पड़ोसी भी दुख में थे. सभी ने नम आंखों से राजा को अंतिम विदाई दी.
क्या बांग्लादेश में है सोनम ?
वहीं इंदौर पहुंचे राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के अपहरण की आशंका जताते हुए एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा 'वहां लगातार सर्चिंग हो रही है, लेकिन मौसम खराब है. राजा की घड़ी और कुछ सामान बरामद हुआ है, मीडियाकर्मियों ने जब इस दौरान उनसे पूछा कि वहां से बांग्लादेश बॉर्डर लगता है तो विपिन ने कहा का आशंका लग रही है और सुनने में भी आया है कि जो भी नया कपल आता है, उनमें से लड़कियों को उठाकर ले जाते हैं, ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता.' बता दें कि सोनम रघुवंशी अभी भी लापता है. उसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी देखें: राजा रघुवंशी केस में बड़ी खबर, शिलांग में जहां मिला शव, वहां मिला एक और सबूत
राजा के शव के पास मिले रेनकोट
वहीं राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी अभी भी लापता हैं, बताया जा रहा है कि सोमवार और मंगलवार के बीच शिलांग में जहां सर्च ऑपरेशन चल रहा है, वहां एक अहम सबूत मिला है. राजा का शव जिस खाई में मिला था, वहां एक रेनकोट मिला है, जिस पर खून के निशान भी है. ऐसे में पुलिस इस जैकेट के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस इसे सोनम का होने से जोड़कर भी आगे की जांच में जुटी है. राजा की हत्या की हथियार से की गई थी, जिसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई है. ऐसे में जहां राजा की लाश मिली थी वहीं से आगे मॉकमा गांव के खड़ी और जंगली इलाकों में सोनम की तलाश भी जारी है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसआरटी, एफईएस, विशेष जांच दल एसआईटी की टीमें लगातार सर्चिंग में जुटी है, लेकिन बारिश की वजह से सर्च ऑपरेशन में लगातार दिक्कतें हो रही हैं. हालांकि जो रेनकोट मिला है, उसमें यह पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि वह सोनम का है या नहीं. जबकि राजा रघुवंशी का शव 2 जून, 2025 की दोपहर को मिला था.
परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
वहीं घटना के बाद राजा रघुवंशी के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है, हालांकि मामले में एसआईटी का गठन हुआ है. क्योंकि राजा के भाई विपिन का कहना है यह एक हत्या है, इसलिए इस मामले में सीबीआई जांच की जाए. क्योंकि वहां के कई संवेदनशील मामलों को दबाया जा रहा है. राजा के लापता होने के बाद से, चाय-नाश्ते की दुकान वाला, गाइड और होटल का मैनेजर भी संदेह के घेरे में हैं. लेकिन अब तक उनसे पूछताछ ही नहीं हुई है. ऐसे में इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए. (सोर्स दैनिक भास्कर और पत्रिका)
ये भी देखें: शिलांग में लापता हुए इंदौर के राजा रघुवंशी कल मिला था शव, SIT करेगी मामले की जांच
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!