Sonam Raghuvanshi missing in Shillong: इंदौर से मेघालय के शिलांग घूमने गए कपल राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी अभी भी मिसिंग हैं, जबकि राजा का 4 जून को इंदौर में अंतिम संस्कार किया गया था. दोनों के परिजन इस घटना को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं घटना के बाद सोनम रघुवंशी के पिता ने भी बड़ा बयान दिया है, उन्होंने केंद्र सरकार से तुरंत इस मामले में एक्शन लेते हुए सख्ती से जांच कराए जाने की मांग की है. वहीं बेटी का वापसी की आस को लेकर उन्हें किसी ज्योतिषी ने उसकी तस्वीर उल्टी लटकाने को कहा था, जिसके बाद सोनम के पिता ने उसकी तस्वीर उल्टी लटकाई है.
पिता ने लटकाई उल्टी तस्वीर
सोनम के पिता देवीसिंह रघुवंशी ने घर की दीवार पर बेटी की तस्वीर उल्टी लटका दी है, क्योंकि उन्होंने बेटी के लापता होने के बाद एक ज्योतिषी से बात की थी, जिसके बाद ज्योतिषी की सलाह पर ही उन्होंने यह काम किया है, पिता ने बताया कि ज्योतिषी की तरफ से भी किसी तरह का खतरा होने की बात कही गई थी, इसलिए जब उल्टी तस्वीर लटकाने के लिए कहा तो लगा कि वह घर आ जाएगी. इसलिए अब यही आस है. सोनम के पिता का कहना है कि नए जमाने के बच्चे हैं अपने मन से ही दोनों ने घूमने जाने का प्लान तैयार कर लिया था, जबकि शादी के बाद डेढ़ माह तक घर नहीं छोड़ते, पांच जून का विदाई का मुहूर्त था, लेकिन उन्होंने 21 मई की सुबह घूमने जाने का प्लान बना लिया था.
ये भी पढ़ेंः इंदौर के राजा रघुवंशी का अंतिम संस्कार, क्या बांग्लादेश में है सोनम ? आया बड़ा बयान
सोनम के पिता ने दिया बड़ा बयान
राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी के पिता का कहना है कि दोनों 21 मई की सुबह कामाख्या देवी के दर्शन के लिए निकले थे, वह इंदौर, भोपाल से होते हुए दिल्ली फ्लाइट से कामाख्या देवी के दर्शनों के लिए पहुंचे थे. जहां से उन्हें किसी ने शिलांग घूमने की सलाह दी थी, जिसके बाद वह शिलांग के लिए निकले थे, लेकिन यही से कोई उनके पीछे हो गया था. क्योंकि दोनों ने सोने की चीजें पहन रखी थी, जबकि दोनों के पास केश पैसा भी था, ऐसे में किसी की भी नियत खराब हो सकती है. वहीं शिलांग में जिस जगह पर वह दोनों घूमने गए थे, वहां एक चाय की टपरी वाले से भी उनका विवाद हुआ था, जिसके बाद वह चाय की टपरी वाला भी नहीं मिल रहा है. इसलिए उन्हें इस मामले में शिलांग पुलिस पर भरोसा हीं है, इसलिए मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए, वह पीएम मोदी और अमित शाह से विनती करते हैं कि किसी भी तरह से उनकी बेटी को सही सलामत उनके पास तक पहुंचाया जाए और मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
सोनम का भाई गोविंद अभी भी शिलांग में तलाश में जुटे हैं
देवीसिंह ने बताया कि उनका बेटा और सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी अभी भी शिलांग में ही और वह लगातार पुलिस के साथ बेटी की तलाश में जुटा है. वहां पर बेटे गोविंद को धमकाया भी गया था, जिसके बाद हमने गुजरात से कंपनी के चार लोग भेजे थे, जो सभी मिलकर सोनम की तलाश में जुटे हैं. क्योंकि स्थानीय लोग भी डराने की कोशिश कर रहे हैं, जहां पर राजा का शव मिला था, उससे कुछ दूरी तक ही दो बार रेस्क्यू टीम जाकर लौट आई थी, तीसरी बार में टीम राजा तक पहुंची है. फिलहाल लगातार वह उन्हें खोज रहा है. लेकिन इस मामले में जितने जल्दी तलाश की जाए उतने जल्दी जानकारी सामने आएगी. (सोर्स दैनिक भास्कर)
ये भी पढ़ेंः राजा रघुवंशी केस में बड़ी खबर, शिलांग में जहां मिला शव, वहां मिला एक और सबूत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!