Indore Pharma Export News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में अब इंदौर से पाकिस्तान को भेजी जाने वाली दवाओं और सर्जिकल सामान का निर्यात बंद कर दिया गया है. इंदौर से हर साल करीब 25 करोड़ रुपए की दवाएं पाकिस्तान भेजी जाती थीं, जो अब बंद हो गई हैं. ये दवाएं सीधे नहीं बल्कि पहले अरब देशों में भेजी जाती थीं, फिर वहां से पाकिस्तान जाती थीं.
पाकिस्तान में इंदौर की दवाओं की काफी मांग रहती है. इसकी वजह ये है कि यहां बनी दवाएं असरदार होती हैं, कीमत में भी सस्ती होती हैं और क्वालिटी में भरोसेमंद मानी जाती हैं. इंदौर से जो दवाएं जाती थीं, उनमें शुगर, बीपी, थायराइड, हार्ट और कैंसर जैसी बीमारियों की दवाएं शामिल थीं. इसके अलावा जनरल पेन किलर और बुखार-जुकाम की दवाएं भी भेजी जाती थीं.
इस वजह से लिया फैसला
बेसिक ड्रग डीलर मर्चेंट्स एसोसिएशन से मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर देश के उन गिने-चुने शहरों में शामिल है, जहां से पाकिस्तान को दवाएं सप्लाई होती थीं. एक दवा बनाने वाली कंपनी का कहना है कि 2019 के पुलवामा हमले के वक्त भी दवा भेजना बंद नहीं किया गया था, लेकिन अब हालात बेहद गंभीर हैं, इसलिए यह फैसला लेना पड़ा.
37 करोड़ की दवा सप्लाई
मध्य प्रदेश के कई जिलों से भी पाकिस्तान को दवाएं और केमिकल भेजे जाते थे. रतलाम, उज्जैन, धार और इंदौर से हर साल करीब 37 करोड़ की फार्मा और केमिकल ड्रग्स की सप्लाई होती थी. पूरे प्रदेश में फार्मा कारोबार का सालाना आंकड़ा करीब 65 करोड़ रुपए का है, जिसमें से 62 करोड़ रुपए की दवाएं विदेशों में जाती हैं. यानी इस कारोबार में इंदौर की अहम भूमिका है.
भारत जरूर करें ये काम
भारत का पाकिस्तान के साथ ट्रेड बहुत सीमित है. बीते साल भारत ने पाकिस्तान को करीब 2 लाख करोड़ का सामान निर्यात किया था, जो भारत के महीने भर के जीएसटी कलेक्शन के बराबर भी नहीं है. इसलिए अगर भारत पाकिस्तान के साथ व्यापार पूरी तरह बंद कर दे, तो भारत को खास नुकसान नहीं होगा. लेकिन पाकिस्तान की हालत जरूर खराब हो जाएगी, क्योंकि भारत से मिलने वाली सस्ती और असरदार दवाएं अब उसे नहीं मिलेंगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!